बेकार पड़ी इन चीजों से सेट करें किचन, जगह लगेगी खुली-खुली

आप चाहें तो उन्हीं चीजों को जुगाड़ू अंदाज़ में अपने किचन की खूबसूरती बढ़ाने और जगह बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आप भी किचन को डेकोरोट कर सकती हैं। 
image

किचन छोटा हो तो मुसीबत बन जाता है। काम करना, सामान को सेट करना हमारे लिए आसान नहीं होता। इसलिए हर महिला किचन को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह की टिप्स अपनाती हैं, लेकिन छोटे किचन को कितना ही समेट कर रखा जा सकता है। सामान रखने के लिए भी बड़ी अलमारी चाहिए ही होती है, लेकिन यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। आप किचन को संभालने के लिए घर में बेकार समान को भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

जी हां, घर में साफ-सफाई करते समय हमें अक्सर कई पुरानी और बेकार चीजें मिलती हैं – टूटी ट्रे, पुराने डिब्बे, बेकार ट्रॉली, बचे हुए लकड़ी के टुकड़े, प्लास्टिक की बोतलें या खाली जार। हम उन्हें कबाड़ समझकर या तो फेंक देते हैं या स्टोर रूम में ठूंस देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ये छोटी-छोटी चीजें आपके किचन को और भी सुंदर, ऑर्गनाइज और स्पेस-सेविंग बना सकती हैं? अगर आपका किचन छोटा है या उसमें जगह की कमी है, तो आपको बस थोड़ा सा सोचने का तरीका बदलने की जरूरत है।

प्लास्टिक की खाली बोतल आएगी काम

how to organize small kitchen with waste and tips (3)

आप बोतल से किचन को डेकोरेट कर सकती हैं। इसमें दाल, चावल या सूखी चीजें रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बड़ी पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल काटकर इन्हें दाल, चावल या चीनी रखने के लिए इस्तेमाल करें। ढक्कन वाला हिस्सा नोजल की तरह काम करेगा, जिससे चीजें गिरेंगी नहीं और आसानी से निकल भी जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-छोटे किचन को आर्गेनाइज करने में मदद करेंगे ये टिप्स

पुराने टिफिन या डिब्बे का करें इस्तेमाल

आप टिफिन से भी किचन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कई छोटे-मोटे सामान को स्टोर किया जा सकता है। जैसे पुराने स्टील या प्लास्टिक टिफिन को वॉल शेल्फ में सजाकर उसमें आप मसाले रख सकती हैं। इससे किचन को एक यूनिफॉर्म लुक मिलेगा और आप हर चीज एक नजर में देख पाएंगी।

बेकार लकड़ी के टुकड़े

बेकार लकड़ी कई बार छत पर पड़ी-पड़ी खराब हो रही होती है। यह लकड़ी इतनी छोटी होती है कि इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। मगर क्या आप जानती है कि इससे आप किचन को डेकोरेट कर सकती है।

किसी पुराने फर्नीचर से निकले लकड़ी के टुकड़े को रंग कर उस पर हुक लगाएं। इसे दीवार पर लगाकर चम्मच, कप या तौलिया टांगने के लिए इस्तेमाल करें।

टिन के डिब्बे दिखाएंगे कमाल

how to organize small kitchen with waste and tips (2)

आप टिन या पेंट के डिब्बों को भी स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ही फायदा होगा और आपका किचन अच्छी तरह से डेकोरेट हो जाएगा।

पेंट के डिब्बे या घी के पुराने टिन को सजाकर आप इसमें चम्मच, कांटे या टी-बैग्स रख सकती हैं। दीवार पर टांग कर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे काउंटर क्लटर-फ्री रहेगा और आपका काम आसान भी हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-आपके छोटे से किचन को क्लासी बनाएंगे कैबिनेट के ये शेल्फ डिजाइन

इसके अलावा, आप डिब्बे रखकर एक रैक भी तैयार कर सकती हैं या अलमारी के अंदर सामान को सही तरह से रखने के लिए टिफिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP