अंडे को लेकर एक कहावत है कि 'संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे'। अन्य मौसम में तो कम, लेकिन सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग अंडा खाना पसंद करते हैं। ब्रेकफास्ट में या फिर कई लोग अपनी डाइट में भी अंडा रोजाना शामिल करते हैं। कई लोग अंडे के इतने शौक़ीन होते हैं कि सर्दियों में एक साथ 2-3 ट्रे खरीदकर घर में रखते हैं ताकि बार-बार मार्केट नहीं जाना पड़े।
एक साथ ढेर सारे अंडे खरीदने पर पैसे की थोड़ी बहुत बचत तो हो जाती है, लेकिन कई बार अंडे रखे-रखे खराब हो जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अंडे की एक्सपायरी डेट चेक कर लें....एक मिनट यह क्या कह रहे हैं...अंडे पर एक्सपायरी डेट कहां लिखी होती है, तो फ्रेश अंडे की पहचान कैसे करें?
अगर आपने मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप न सिर्फ खराब अंडे की पहचान कर सकते हैं बल्कि लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं।
अंडे को चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए हमें बस कांच का गिलास, पानी, अंडा आदि की जरूरत होगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में अंडे कई दिनों तक नहीं होंगे खराब, अपनाएं ये किचन टिप्स
वैसे तो हम स्वाद के आधार पर फ्रेश अंडे की पहचान कर सकते हैं, लेकिन आसान स्टेप्स हैं जिसके आधार पर हम ताजा अंडे की पहचान कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
फ्रिज में नहीं रखें हुए अंडों की उम्र सात से दस दिन की होती है, जबकि फ्रिज में रखे हुए अंडों की उम्र तीस से पैतालीस दिन तक की होती है। ये अंडों की आइडियल लाइफ होती है। (बची हुई अंडे की जर्दी से बनाएं ये टेस्टी और स्वादिष्ट डिशेज)
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहती हैं तो एलजी 235 एल 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर का मार्केट प्राइस 23,590 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 19,890 रुपये में खरीद सकती हैं।
सर्दियों के मौसम में अंडे को लंबे समय तक अंडे को स्टोर करने का एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए आप बड़े साइज का मटका लें। अब इस मटके में सूखी घास को डालकर बराबर कर लें और मटके के अंदर सभी अंडे को डाल दें। अंडे डालने के बाद ऊपर से भी सूखी घास को डालकर मटके को किसी चीज से ढक दें। इससे महीने भर से अधिक समय तक अंडे खराब नहीं होते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कितने प्रकार से किया जा सकता है खाने को स्टोर, जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।