अचार बनाने के लिए इन ट्रिक्स से काटें कच्चे आम, नहीं लगेगा समय 

अगर आपको आम का अचार बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है और आम काटने में परेशानी होती है, तो इस लेख में बताए गए हैक्स आपके काम आ सकते हैं।  

 
how to cut raw mango for pickle in hindi

गर्मियों के मौसम हो और आम का सेवन न किया जाए ...ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि आम को फलों का राजा कहा जाता है। साथ ही, आम एक ऐसी चीज है जिसे खाकर हम कभी भी बोर नहीं होती हैं। हालांकि, सबसे मीठा और जूसी ट्रॉपिकल फल आम के इस्तेमाल से कई चीजों को बनाया जा सकता है।

इस सीजन में हम आम की चटनी, आम का अचार, मीठा या खट्टा अचार, आम की खीर, आम की आइसक्रीम आदि कुछ ऐसी रेसिपीज हैं जो आमतौर पर बनाते हैं। जहां बात घर में अचार बनाने की आती है वहां हमें लगता है कि लंबे समय का झंझट है और हम अक्सर ये सोचकर रह जाते हैं कि आम काटने में इतनी मेहनत कौन करे।

लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि आप 15-20 मिनट में आम काट सकते हैं तो? जी हां, आपने सही सुना क्योंकि आज हम कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कच्चे आम आसानी से काटे जा सकते हैं।

आम काटने वाला चाकू करें इस्तेमाल

Raw mango cutting knife

ऊपर से तो एक आम ऐसा दिखता है, जैसे उसे बड़ी आसानी से काटा जा सकता है, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। आम के बीच में एक बड़ी सी गुठली भी होती है, जिसकी वजह से भी आम काटना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में आम काटने के लिए बड़े चाकू का इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि इसकी धार तेज हो। वर्ना आप मार्केट से आम काटने वाला चाकू खरीद सकती हैं। बता दें कि इस चाकू का शेप आगे से थोड़ा बड़ा होता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Raw Mango Special: कच्चे आम की सिर्फ चटनी ही नहीं बल्कि इन स्वादिष्ट रेसिपीज को भी करें ट्राई

कटर मशीन आएगी काम

आजकल मार्केट में आम काटने के लिए कई तरह की मशीन मिलने लगी है। अगर आप चाहें तो कटर मशीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। देखिए दो तरह की कटर मशीन मार्केट में मिलेगी। पहली लकड़ी की मशीन और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक मशीन।

आप बेहतर होगा कि लकड़ी वाली कटर मशीन का इस्तेमाल करें, जिसका उपयोग प्राचीन समय से होता आ रहा है। इसके आगे लगा चाकू बहुत तेज होता है जिसकी मदद से आम की गुठली आसानी से कट जाती है।

दराती का करें इस्तेमाल

darati for mango cutting

आम काटने के लिए दराती का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको मार्केट से दराती खरीदकर लानी होगी, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही ध्यान से करना होगा। इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आम को अच्छी तरह से धो लें। फिर दराती से आम को बीच से काट लें और दूसरे साइड से भी काटक चार टुकड़े करके इस्तेमाल करें। (चाकू इस्तेमाल करने के 5 टिप्स)

अपनाएं ये ट्रिक्स

how to cut mango easily

देखिए यह ट्रिक बहुत ही आसान है, जिसमें हमें कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं आम को उबालने की। इसे अपनाने के लिए सबसे पहले आम को उबालने के लिए रख दें और फिर चाकू की मदद से आम ऊपर से काटें।

इसे ज़रूर पढ़ें-10 मिनट में बनाएं आम का अचार, जानें इसे बनाने की सबसे Easy Recipe

जब आम ऊपर से कट जाए तो नीचे से दबाकर गुठली निकाल लें और फिर गूदा अलग करके इस्तेमाल करें। इससे आम की मीठी या खट्टी चटनी आसानी से बनाई जा सकती है।

इन 3 ट्रिक्स से आप आम को आसानी से काट सकती हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP