हर किचन में चाकू का इस्तेमाल तो होता ही है क्योंकि इसके बिना कोई भी काम करना बहुत ही मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाकू वो औजार है जिसकी धार की मदद से सब्जियों और फलों को बारीक आसानी से काटा जा सकता है। इसलिए एक वक्त के बाद चाकू हमारे हाथ पर बैठ जाता है और फिर हमें कोई भी सामान काटने में देर नहीं लगती।
जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को मेंटेनेंस की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह चाकुओं को भी मेंटेनेंस की जरूरत होती है। ऐसे में अगर अच्छा चाकू सही तरह से स्टोर न किया जाए तो वो खराब होने लगता है। हालांकि, चाकू को साफ सही तरीके से साफ करना भी बहुत जरूरी है। हालांकि, कुछ लोगों को मालूम ही नहीं होता कि चाकू को कैसे स्टोर किया जाता है।
अगर आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है तो हम आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से चाकुओं को आसानी से स्टोर किया जा सकता है।
आपको यह सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन यह उपाय बहुत ही कारगार है। पहले जब संसाधन बहुत कम थे तो लोग चाकू पर तेल लगाकर टॉवल में लपेटकर रखा करते थे। ऐसा करने से चाकू पर न ज़ंग लगता था और न धार खराब होती थी। चाकू के ब्लेड्स भी डैमेज नहीं होते और यह लंबे समय तक चलते भी हैं। (किचन का काम करने के 10 हैक्स)
अगर आप भी इस टिप को अपनाना चाहती हैं तो चाकू को टॉवल में लपेटने के बाद अलमारी में रख दें। आप एक टॉवल में एक से ज्यादा चाकू स्टोर कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाकू की एक लेयर के बाद टॉवल को होल्ड करके दूसरी लेयर रखनी होगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-न्यूजपेपर से करें चाकू की धार तेज, ऐसे करें इस्तेमाल
चाकू को स्टोर करने के लिए नाइफ स्टैंड का इस्तेमालकिया जा सकता है। आपको कई तरह के स्टैंड मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप लकड़ी का ही स्टैंड खरीदें। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कई चाकू ब्लॉक जो एक बंडल के रूप में एक साथ चाकू के साथ आते हैं, अक्सर विशेष रूप से केवल उन चाकू के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
किचन काउंटर टॉप ब्लॉक या होल्डर में रखे चाकू को ब्लेड को कोई नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से डाला या हटाया जा सकता है।
वैसे तो आप चाकू को किचन में कहीं भी रख सकते हैं। मगर हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि चाकू उल्टा हो क्योंकि इससे धार वाला हिस्सा नीचे की तरफ आ जाएगा। नीचे की तरफ धार वाला हिस्सा आने से न सिर्फ चाकू की धार सुरक्षित रहती है बल्कि हाथ कटने का भी डर नहीं रहता। बेहतर होगा कि आप भी चाकू को रखने के लिए यह तरीका अपना सकती हैं। (चाकू से जुड़े हैक्स)
आप चाकू से गंदगी साफ करने के लिए बाहर का क्लीनर इस्तेमाल करने की बजाय घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। इस क्लीनर को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी, बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-kitchen Hacks: 10 मिनट में चाकू की धार बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्खे
इस तरह आप चाकू को साफ और स्टोर कर सकती हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं।
हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही किचन टिप्स पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।