herzindagi
homemade pickle fungus fix

Pickle Preservation Tips: डिब्बे में दिखने लगा सफेद फंगस, तुरंत कर लें ये काम; वरना हफ्ते भर में सड़ जाएगा पूरा अचार

How to prevent mold in pickles: बच्चों की तरह अचार को भी कई बार संभाल कर रखने की जरूरत होती है। अगर थोड़ी सी लापरवाही कर दी जाए, तो इन्हें खराब होने में वक्त नहीं लगता है। क्या आपके अचार के डिब्बे में सफेद रंग का फंगस नजर आ रहा है। अगर हां, तो इसे तुरंत करें ये 3 काम-
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 15:35 IST

Achar Ko Fafund Se Kaise Bachaye: गर्मी के मौसम में जब आम का सीजन आता है, वैसे ही घरों में अचार बनाने की प्लानिंग करने लगती है। बाजार में जैसे ही आम नजर आता है मम्मियां खरीद कर लाती हैं और उनका अलग-अलग तरह का अचार बनाना शुरु कर देती है। भला हो भी क्यों न खाने में जब भी चटकारेदार स्वाद लगाना हो या बढ़ाना हो अचार एकदम परफेक्ट चीज है। अब ऐसे में अमूमन घरों में आम से लेकर लहसुन, गाजर और गोभी का अचार डिब्बों में रखा नजर आ जाता है। दादी-नानी, मम्मी के हाथों का बना अचार सालों तक चलता है, लेकिन कई बार डिब्बे में रखे अचार में सफेद फंगस दिखाई देने लगती है। यह देखकर मन में डर बैठ जाता है कि कहीं पूरा अचार खराब न हो जाए। अब ऐसे में आमतौर लोग अचार में फंगस दिखने पर इसे बेकार समझ लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप कुछ बातों को अपना लेती हैं, तो आप फंगस लगे अचार को भी सुरक्षित रख सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर डिब्बे में थोड़ा सा फंगस दिख रहा है, तो उसे पूरा खराब होने से कैसे बचा सकते हैं ताकि  लंबे समय तक सुरक्षित भी रखेंगे। सही तरीका अपनाकर आप अपने स्वादिष्ट अचार को बर्बाद होने से बचा सकते हैं और उसका स्वाद साल भर तक ले सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कि क्या हैं वो आसान तरीके जिनसे आप अचार को फंगस से बचा सकते हैं।

अचार को खराब होने से कैसे बचाएं?

Can we eat fungus pickles

अगर आपके अचार के डिब्बे पर फंगस नजर आने लगा है, तो तुरंत नीचे बताए गए तरीके को अपना सकती हैं-

इसे भी पढ़ें- 10 मिनट में बनाएं आम के 3 तरह के अचार, जानें आसान रेसिपीज

फंगस वाले हिस्से को तुरंत हटा दें

  • डिब्बे में जब थोड़ा सा भी फंगस दिखे तो इसे तुरंत खाली करें।
  • खाली करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फंगस वाले अचार में दूसरे अचार को संपर्क में न आने दें।
  • इसके लिए चम्मच की मदद से उन्हें अलग करें।
  • फंगस को हटाते समय चम्मच गीली नहीं होनी चाहिए।
  • अब इन्हें स्टील की बड़ी थाली में फैलाकर धूप में रखें।

यह विडियो भी देखें

गर्म करके डाले सरसों का तेल

how to avoid fungus in pickle

  • अचार को धूप दिखाने के बाद उसमें सरसों का तेल गर्म करके डालें।
  • अब इसे हल्के हाथ से चलाते हुए अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे डब्बे में भरकर सफेद कपड़े से ढककर 2-4 दिन अच्छे से धूप दिखाएं।

सिरके का इस्तेमाल करें

अचार को फंगस से दोबारा बचाने के लिए आधा ढक्कन कारगर साबित हो सकता है। अगर आपके अचार में फंगस की निशान दिख रहा है, तो उसमें 1-2 चम्मच सफेद सिरका मिला दें। ये अचार के pH स्तर को कम करते हैं और फंगस नहीं लगता है।

कांच के जार में रखें अचार

how to prevent mold in pickle

अचार को लंबे समय तक अच्छा रखने के लिए उन्हें प्लास्टिक के डिब्बे के बजाय कांच के जार में रखें। अगर आपके पास नहीं है, तो आप इसे प्लास्टिक सफेद वाले डिब्बे में रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें-  कटहल, आम से लेकर मिर्च तक...किसी अचार में नहीं लगेगी फफूंद, बस बनाते समय करें यह 1 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

FAQ
अचार को सड़ने से बचाने के लिए क्या करें?
अचार को सड़ने से बचाने के लिए समय-समय पर डिब्बे को 3-4 घंटे धूप में रखें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।