Gas Burner Ki Safayi: गंदे और जंग लगे गैस के बर्नर में आ जाएगी चमक, आजमाएं ये 3 ट्रिक्स

गैस का बर्नर अगर गंदा हो या उसके छेद में कुछ जम जाए, तो गैस अच्छी तरह नहीं जलती। इससे गैस की खपत होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप गैस बर्नर की अच्छी तरह सफाई करें। चलिए इस लेख में आपको ऐसे ट्रिक्स बताते हैं, जो आपके काम आएंगे।
image

आपके किचन का सबसे जरूरी टूल, जिसपर आप खाना बनाती हैं, गंदा और जंग लगा हुआ तो वह देखने में बेहद खराब लगता है। गैस स्टोव पर अगर खाने के दाग हों, बर्नर में जंग लगा हो, तो बताइए क्या आपका मन करेगा, उसपर खाना बनाने का? इतना ही नहीं, यह सिर्फ देखने में खराब नहीं लगता है, बल्कि यह आपकी सेहत पर भी असर डाल सकता है।

अक्सर महिलाएं झाड़ू-पोंछा मारकर किचन का फर्श या प्लेटफॉर्म पर तो सफाई रखती हैं, लेकिन बर्नर की सफाई को नजरअंदाज कर देती हैं। धीरे-धीरे वहां चिकनाई जम जाती है, जंग लगने लगता है और गैस की आंच भी धीमी हो जाती है।

अब सवाल आता है कि इतनी जिद्दी चिकनाई और जंग से छुटकारा कैसे पाया जाए? बाजार के केमिकल्स हर बार इस्तेमाल करना सेहत और बर्नर दोनों के लिए सही नहीं। तो क्यों न घरेलू चीजों से आसान और कारगर उपाय अपनाएं?

आज हम आपके लिए लाए हैं गैस बर्नर की सफाई के 3 यूनिक और असरदार ट्रिक्स, जो आपके गैस की पुरानी चमक लौटाएंगे।

ट्रिक 1: नींबू के छिलके और फ्रूट सॉल्ट से चमकाएं बर्नर

use hot lemon water to clean gas burner

नींबू के छिलकों में मौजूद साइट्रिक एसिड और फ्रूट सॉल्ट का फिजी मिलकर बर्नर को स्क्रब करते हैं। यह मिश्रण छेद में घुसकर गंदगी को ढीला करता है, जिसे पानी से निकालना आसान हो जाता है।

आवश्यक सामग्री:

  • 3-4 नींबू के छिलके
  • 1 गिलास पानी
  • 1 चम्मच फ्रूट सॉल्ट

क्या करें-

  • एक गिलास पानी को पैन में डालकर गर्म करें। इसमें फिर नींबू के छिलके डालकर उबालें।
  • जब पानी उबलने लगे और नींबू की खुशबू आने लगे, तब गैस बंद करें। अब इसमें फ्रूट सॉल्ट डालकर मिक्स करें। इससे आप झाग उठता देखेंगी। इस घोल में गैस बर्नर को पूरी तरह डुबोकर 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • फिर बर्नर को पुराने ब्रश या टूथब्रश से स्क्रब करें और पानी से धो लें। बर्नर पर लगी चिकनाई और जंग खुद-ब-खुद निकल जाएगी।

ट्रिक 2: चाय की पत्ती और टूथपेस्ट क्लीनर

चाय की पत्तियों में टैनिक एसिड होता है, जो जंग ढीला करता है। टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो-क्लीनिंग गुण और फ्लोराइड चिकनाई हटाने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • 2 चम्मचइस्तेमाल की हुई चाय पत्ती (उबली हुई)
  • 1 चम्मचसफेद टूथपेस्ट
  • थोड़ा-सा पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले चाय की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर उसमें टूथपेस्ट मिलाएं और थोड़ा पानी डालें।
  • यह एक ग्रेनी और हल्का अब्रसिव पेस्ट बन जाएगा। इस पेस्ट को बर्नर पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • अब ब्रश या स्क्रबर से रगड़ें और पानी से धो दें। इसके बाद गैस बर्नर को साफ करके स्टोव में लगाएं।

ट्रिक 3: बोरिक पाउडर और नींबू का सॉल्यूशन आजमाएं

1 (28)

बोरिक पाउडर फंगस और रस्ट को तोड़ता है, जबकि नींबू क्लीनिंग को तेज करता है। इस मिश्रण से आप लोहे के तवे के जंग को भी साफ कर सकते हैं या किचन क्लीनिंग में इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • 1 चम्मच बोरिक पाउडर
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • आधा कप हल्का गर्म पानी

क्या करें-

  • बोरिक पाउडर को गर्म पानी और नींबू के रस में मिलाएं।
  • इस घोल को बर्नर पर डालें या उसमें बर्नर को डुबोकर 30 मिनट रखें।
  • फिर स्क्रबर से साफ करें। बर्नर को अच्छी तरह धोकर सुखाएं और गैस स्टोव पर लगाएं।

इन सभी ट्रिक्स में से आप हफ्ते में एक बार किसी एक को अपना सकती हैं, ताकि बर्नर की चमक बनी रहे और गैस की खपत भी न हो।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP