गैस बर्नर के छेद हो गए हैं ब्लॉक, 5 मिनट में करें साफ


Preeti Sharma
11-06-2024, 08:30 IST
www.herzindagi.com

    किचन में रोजाना हम गैस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें बनाने की वजह से गैस का बर्नर ब्लॉक हो जाता है। जैसे गैस पर बैंगन भूनना, दूध उबल जाना आदि। जिससे गैस बहुत ही कम जलती है। इसके लिए आप घरेलू तरीकों से कम समय में ही बर्नर के छेद को वापस से सही कर सकते हैं। आइए, जानते हैं-

बेकिंग सोडा और नींबू

    सबसे पहले एक बाउल में पानी लें और इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें।

इस तरह करें

    बर्नर साफ बेकिंग सोडा और नींबू के इस पानी से बर्नर को ब्रश की मदद से रगड कर साफ करें। अब इसे पानी की मदद से धो लें।

बेकिंग सोडा और सिरका

    इसके लिए आपको 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच सिरका डालकर घोल तैयार कर लें। इसे बर्नर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर पानी से साफ करें।

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट

    इसके लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट के मिश्रण को बर्नर लगा दें। इसे कुछ समय बाद गर्म पानी की मदद से साफ करें। इससे बर्नर के छेद खुल जाएंगे।

बेकिंग सोडा और नमक

    नमक और बेकिंग सोडा की मदद बर्नर के बंद छेदों को खोल सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा, नमक और नींबू के रस को आपस में मिक्स कर लें।

कैसे करें साफ

    बेकिंग सोडा और नमक के इस मिश्रण से बर्नर को साफ करें। इसके बाद पानी की मदद से उसे धो अच्छे से लें।

ईनो और नमक

    गैस बर्नर को साफ करने के लिए इनो, नमक और सिरके को मिक्स करें। इससे गर्म पानी के साथ बर्नर को साफ करें।

    गैस बर्नर के ब्लॉक छेदों को इन तरीकों से सही कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।