कुकर के बिना हमारी रसोई का काम अधूरा है। रसोई में जिस प्रकार दूसरे बर्तन की आवश्यकता होती है, उसी तरह कुकर का भी उपयोग महत्वपूर्ण है। कुकर में काम तो आसानी से हो जाता है, लेकिन उसकी सफाई आसान नहीं है। रोज अगर कुकर की अच्छे से सफाई न करें तो ककर काफी गंदा हो जाता है और बाद में सफाई करने में परेशानी होती है। वहीं कुकर के साथ एक आम समस्या यह भी है कि कुकर में जब हम आलू उबालने के लिए रखते हैं, तो कुकर का अंदर का हिस्सा काला पड़ जाता है, जो कि आसानी से डिश वॉश और स्क्रबर से साफ नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको कुकर को वापस से नया जैसा चमकाने के लिए एक बढ़िया ट्रिक लाए हैं। साथ ही हम आपको एक ट्रिक बताएंगे, जिससे यदि आप आलू उबालते वक्त कुकर में डालेंगे तो कुकर काला नहीं होगा।
कुकर में जब आप आलू उबालने के लिए रखें, तो नींबू के 3-4 छिलके कच्चे या सुखे डालकर रखते हैं तो कुकर काला नहीं पड़ेगा। इसके लिए आप कुकर में पानी, आलू, एक चम्मच नमक और तीन से चार नींबू के छिलके डालकर सिटी आने के लिए रखें। कुकर में नींबू के छिलके डालने से अंदर का भाग काला नहीं पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाले पतीले में जम गया है सफेद खारापन या नमक तो इन तरीकों से करें साफ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।