Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाले पतीले में जम गया है सफेद खारापन या नमक तो इन तरीकों से करें साफ

सर्दियों में नहाने के लिए हो या पीने के लिए घरों में पानी गर्म किया ही जाता है। पानी गर्म करने के लिए रसोई में एक बड़ा पतीला जरूर होता है, जिसमें रोज पानी गर्म किया जाता है।

 
how to remove calcium deposits from utensils

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और अब पीने से लेकर नहाने और हाथ पैर धोने तक गर्म पानी की जरूरत होती है। गर्म पानी के बिना ठंड के दिनों की कल्पना करना मुश्किल है। शहरों में भले नहाने के लिए बाथरूम में गीजर या रॉड का उपयोग किया जाता है, लेकिन गांव में आज भी पीने से लेकर नहाने धोने तक गैस या चूल्हे में पानी गर्म किया जाता है। पानी गर्म करना तो ठीक है, लेकिन रोज-रोज एक ही बर्तन में पानी गर्म करने से बर्तन के तले में सफेद चूना या नमक जम जाता है। रोजाना साफ नहीं करने से बर्तन में यह चूना और भी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं, जिसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपके इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं, जिससे आप बर्तन में जमे चूना या सफेद नमक की सफाई कर सकते हैं।

बर्तन में जमे चूना को साफ करने के लिए बाथरूम क्लीनर का उपयोग

how to clean salt stains in water heating vessel

  • बर्तन में जमे चूना की सफाई के लिए आप बाथरूम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं।
  • गैस ऑन करें और उसमें चूना जमे हुए बर्तन में एक मग पानी डालें।
  • पानी गर्म हो जाए तो उसमें 4-5 चम्मच कोई भी बाथरूम क्लीनरडालकर मिक्स करें और पानी को गर्म होने दें।
  • पानी में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • 15-20 मिनट बाद पानी को फेंक दें और 3-4 चम्मच और बाथरूम क्लीनर डालकर स्क्रबर से फैला लें।
  • अच्छे से स्क्रबर से रगड़ते हुए गंदगी और चूना को साफ कर लें और साफ पानी से धो लें।
  • आपका बर्तन नए जैसा चमक जाएगा इसे साफ पोंछ कर सुखा लें।

बर्तन के तले से नमक हटाने का दूसरा तरीका

how to clean salt stains in water heating vessel ()

  • बर्तन के तले में जमे नमक को हटाने के लिए एसिड का उपयोग कर सकते हैं।
  • एसिड या तेजाब में इतनी शक्ति होती है कि वह गंदगी और चिकनाई को चुटकियों में साफ कर सकता है।
  • बर्तन में एसिड डालें और एक स्टील का स्क्रबर डालें।
  • गैस के ऊपर पतीले (पतीलेकी सफाई कैसे करें) को चढ़ाएं और लकड़ी या चिमटे की मदद से स्क्रबर को बर्तन के तले में घुमाएं।
  • गैस को धीमी आंच में चालू करें और रगड़ना शुरू करें।
  • कुछ ही देर में गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी तो साफ पानी से धोकर बर्तन को साफ कर लें।

नोट- पानी गर्म करने वाले बर्तन को यदि रोजाना पानी गर्म करने के बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करेंगे, तो बर्तन के तले में गंदगी नहीं जमेगा और न ही आपको उसे ऐसे साफ करना पड़ेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP