कड़ाही के किनारे पर जमी काली परत को घिसकर हो गया है हाथों में दर्द? इस 1 तरीके से करें साफ...निकल जाएगा हर दाग

How to Clean Black Layer on The Sides of Kadhai: कड़ाही का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए सबसे ज्यादा होता है। अगर कड़ाही में कोई चीज तली जाए, तो उसके ऊपरी हिस्से पर काली-काली परत जम जाती है। कड़ाही में जमी इस काली परत को साफ करना आसान नहीं होता। इसे साफ करना बहुत ही बड़ा टास्क हो जाता है। आप घर पर बने एक क्लीनर से इसकी सफाई कर सकते हैं। आइए जानें, कड़ाही पर जमी काली परत को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-17, 13:06 IST
How to Clean Black Layer on The Sides of Kadhai

How to Remove Black Burnt Stains From Kadai: इंडियन घरों में खाना बनाने के लिए कड़ाही का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। कड़ाही में खाना बनाने के बाद उसमें दाग-धब्बे रह जाते हैं। खासकर तब जब कड़ाही में पूड़ी या कोई भी चीज तली जाती है। तेल ज्यादा जलने और ठीक से सफाई ना करने पर कड़ाही के ऊपरी हिस्से पर एक काली लाइन बन जाती है। चिकनाई और गंदगी की ये परत रोजाना डिश सोप से साफ करने पर भी नहीं जाती।

कड़ाही के ऊपरी हिस्से पर बनी चिकनाई की काली लाइन को साफ करना किसी चैलेंज जैसा होता है। इसे साफ करने के लिए अगर आप सारे हथकंडे अपनाकर थक चुके हैं, तो अब आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक हैक को जरूर ट्राई करना चाहिए। कड़ाही को गंदगी को साफ करने के लिए आपको केवल एक हैक को ट्राई करना होगा। आइए जानें, कड़ाही के ऊपर जमी काली परत को कैसे साफ करें?

सफाई के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • कोल्ड ड्रिंक
  • टूथपेस्ट
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • नींबू का रस
  • नमक
  • पानी

कड़ाही की काली परत कैसे साफ करें?

How to clean the black coating on a frying pan

कड़ाही में जमी काली परत को साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें पूरी तरह से पानी भर दें। इतना पानी भरें की काली परत भी पानी में हो। इसमें 2-3 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, नमक और नींबू का रस डालकर छोड़ दें। इसे डालकर कड़ाही को गैस पर रखें और 5-10 मिनट तक इसे उबालें। इससे काली परत ढीली होने लगेगी। एक करछी की मदद से कड़ाही की गंदगी को खुरचने की कोशिश करें। गैस बंद करके इसे ऐसे ही छोड़ दें।

कड़ाही की गदंगी साफ करेगा ये मिश्रण

This mixture will clean the dirt in the pan

कड़ाही के मैल को अच्छे से निकालने के लिए अब एक बाउल में कोल्ड ड्रिंक और टूथपेस्ट मिक्स करें। इसका गाढ़ा घोल बनाएं। कड़ाही का सारा पानी निकाल दें और गंदगी वाली लाइन पर टूथपेस्ट वाला घोल लगा लें। 10 मिनट इसे छोड़ें। बाद में इसे एक स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें। इस तरह से बिना मेहनत के सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। ये ट्रिक आजमाकर आपको घंटों कड़ाही को घिसकर साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी देखें- कोयले जैसी काली कड़ाही को भी साफ कर सकता है यह 1 लेप, इंटरनेट पर वायरल है यह धांसू हैक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP