इस मानसून ट्राई करें बंगाल के ये लाजवाब फ्राइड स्नैक्स, पकोड़े नहीं आएंगे याद

अगर आप खाने की शौकीन हैं और खासकर देसी फ्लेवर पसंद करती हैं, तो एक बार हमारे बताए गए बंगाल के पारंपरिक फ्राइड स्नैक्स जरूर ट्राई करें। बंगाल सिर्फ रसगुल्ले और मिष्टी दोई के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां के नमकीन व्यंजन भी उतने ही दिलचस्प और लाजवाब होते हैं। 
image

बारिश की बूंदे गिरते ही मन बड़ा चंचल हो जाता है। कुछ खाने की डिमांड करने लगता है, हालांकि ज्यादातर लोग चाय के साथ पकोड़े खाना पसंद करते हैं। मगर हर बार एक ही चीज खाकर मन उदास हो जाता है, ऐसे में हमें कुछ अच्छा और नया ट्राई करना चाहिए। आप मानसून में बंगाली फूड्स को तैयार कर सकती हैं, ये जायकेदार होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होते हैं।

यहां हर चाय की दुकान पर अलग-अलग किस्म के चॉप, वड़ा और तल-भुने व्यंजन मिलते हैं जो पूरे इलाके को अपने खुशबू से भर देते हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहां के फ्राइड स्नैक्स सिंपल और झटपट बनने वाले होते हैं, लेकिन उनका स्वाद इतना गहरा होता है कि वो पकोड़े तक को पीछे छोड़ देते हैं।

अगर आप मानसून के मौसम को कुछ हटके और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन पारंपरिक बंगाली स्नैक्स को अपनी किचन में जगह दें और कुछ नया ट्राई करें। यकीनन इनका स्वाद आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा, जिसे चाय के साथ सर्व किया जा सकता है।

बेगुनी

जब बात बंगाल के पारंपरिक और डीप फ्राइड स्नैक्स की आती है, तो बेगुनी को जरूर शामिल किया जाता है। इसे बैंगन से तैयार किया जाता है, जिसे बनाने के लिए पतले स्लाइस किए जाते हैं। स्लाइस के बाद इसे बेसन के घोल में डीप फ्राई किया जाता है, ताकि बेगुनी कुरकुरी बनें।

beguni fried snacks

इसे जरूर पढ़ें-इस आसान रेसिपी से चाय के साथ बनाएं पोहा पकौड़े और बारिश की बूंदों का लें मजा

इसका स्वाद ऐसा होता है कि आपका बार-बार खाने का मन करेगा। आप इसे हरी चटनी या दही के साथ सर्व कर सकती हैं। हालांकि, इसे अक्सर खिचड़ी या मुरमुरा के साथ खाना पसंद करते हैं।

प्याजी

भले ही इसका नाम आपको अजीब लग सकता है, लेकिन प्याजी बहुत ही लोकप्रिय बंगाली स्नैक्स है। इसे डीप फ्राई करके बनाया जाता है। इसे खास तौर पर बरसात के मौसम में बनाया जाता है, अगर आपको पकोड़े नहीं खाने हैं तो इसकी रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

हालांकि, इसे बनाने के लिए प्याज का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन घोल बेसन का नहीं चावल का तैयार किया जाता है। इसमें तरह-तरह के मसाले डालकर स्वाद को बढ़ाया जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार प्याजीबनाकर सर्व करें।

मकई वड़ा

आप वड़ा पाव की जगह मकई वड़ा की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इसे मक्के के दाने से तैयार किया जाता है, जिसे पीसकर मसालों से साथ मिलाया जाता है। बंगाल में इसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं, खासकर नाश्ते में। आप भी बरसात के मौसम में इस भाजी की रेसिपी को तैयार कर सकती हैं।

Makai Vada Indian recipe

कुरकुरे स्वाद के लिए आप चावल का आटा और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बंगाली स्वाद देने के लिए आपको इसमें हरी सब्जियां और भुट्टे के दाने में डालने होंगे। यह मुंह में आते हुए बहुत ही अच्छे लगते हैं, बस आपको पके दाने का इस्तेमाल करना होगा।

आलू चॉप

आलू चॉप को आलुर चॉप के नाम से भी जाना जाता है। इसे भी डीप फ्राई करके बनाया जाता है, जो बंगाल की गलियों में बहुत ही आसानी से मिल जाता है। इसे बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें हरी मिर्च और कई मसाले भी डाले जाते हैं।

aloor chop recipe

वैसे तो यह होते ही स्वादिष्ट हैं, लेकिन बरसात में इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब लगता है। गरमा-गरम आलुर चॉप और हरी चटनी का कॉम्बिनेशन एकदम दिल जीतने वाला होता है। हालांकि, इसका शेप आलू की टिक्की की तरह होता है, जिसमें ब्रेड डालकर स्वाद को बढ़ाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-बंगाली स्टाइल में तैयार करें प्याजी, शेफ संजीव कपूर से जानें रेसिपी

अगर आपका कुछ मजेदार खाने का मन है, तो इन रेसिपीज में से एक व्यंजन जरूर बनाकर देखें यकीनन इसका स्वाद घर में सभी को पसंद आएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP