Chhath Puja Prasad 2022: पूजा के दौरान चढ़ाई जाती हैं ये खास चीजें

पूर्वांचल का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। इस मौके पर छठी मैया को खास चीजों का प्रसाद चढ़ाया जाता है। चलिए उन खास सामग्रियों के बारे में जानें। 

 
special prasad list for chhath puja

दिवाली बीतने के बाद छठ जैसे महापर्व का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें लोग श्रद्धापूर्वक छठी मैया की पूजा करते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के कई खास नियम हैं और प्रसाद को लेकर भी इसका अपना अलग महत्व है।

छठ पूजा नहाय खाय से शुरू होती है, जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास, संध्या अर्घ्य होता है और उषा अर्घ्य देकर इसकी समाप्ति होती है। लोग इसे प्रकृति का उत्सव कहते हैं। इस पर्व में प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाने वाली चीजें आमतौर पर नजर नहीं आती हैं। इसमें मुख्य प्रसाद ठेकुआ होता है, लेकिन उसके अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो प्रसाद में बनाई और चढ़ाई जाती हैं। चलिए इस लेख में उन चीजों के बारे में जानें।

ठेकुआ

thekua chhath puja prasad

छठ पूजा के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण प्रसाद 'ठेकुआ' होता है। ठेकुआ गुड़, घी और आटे से बनाया जाता है और इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। चूंकि छठ सर्दियों के दौरान मनाया जाता है, इसलिए इस प्रसाद को बनाने का एक तर्क यह दिया जाता है कि आटा, घी और गुड़ आपको गर्म रखता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

रसियाव खीर

रसियाव खीर एक विशेष प्रसाद है जो छठ पूजा, खरना के दूसरे दिन तैयार किया जाता है। यह खीर गुड़, दूध और एक स्पेशल चावल जिसे अरवा कहते हैं, से बनाई जाती है। व्रती इस प्रसाद को खाकर अपना निर्जला व्रत शुरू करते हैं जो 36 घंटे तक चलता है। छठ पूजा का उत्सव खीर के बिना अधूरा है और सबसे महत्वपूर्ण प्रसादों में से एक है।

केला

banana for chhath puja prasad

छठ पूजा के भक्त पूजा करते समय छठी मैया को केला भी चढ़ाते हैं, जिसका अपना विशेष महत्व है। छठ मुख्य रूप से बच्चों को सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाने और समस्याओं से बचाने के लिए मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि केला बच्चों की लंबी उम्र के साथ-साथ परिवार की समृद्धि के लिए चढ़ाया जाता है। यही कारण है कि मैया को चढ़ने वाले प्रसाद में केला विशेष रूप से होता है।

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: नहाए खाए पर आप भी बनाएं लौकी की सब्जी, चने की दाल और भात, ऐसे करें तैयारी

नारियल

जैसा कि आपको पता है कि छठ का पर्व सर्दियों में मनाया जाता है, इसलिए इसमें शामिल ज्यादातर चीजें वो होती हैं जो मौसम में बदलाव के साथ आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाएं। इसी कारण नारियल भी प्रसाद की सूची में शामिल किया जाता है। नारियल के पोषक तत्व बच्चों के शरीर में जाते हैं और यह एक मजबूत प्रतिरक्षा का निर्माण करता है।

गन्ना

sugarcane for chhath puja prasad

जब भक्त अर्घ्य देते हैं तो प्रसाद में गन्ना होना अनिवार्य है और यह छठी मैया की पूजा के समय प्रसाद में चढ़ाया जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि फसल केवल सूर्य की कृपा से ही उगाई जाती है, इसलिए छठ के समय नवीनतम फसल सूर्य को अर्पित की जाती है।

कसार के लड्डू

छठ पूजा के दौरान पूजा के समय प्रसाद के रूप में विशेष चावल के लड्डू भी चढ़ाए जाते हैं। इन्हें विशेष चावल से बनाया जाता है जो धान की कई परतों से तैयार किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, चावल की नई फसल पहले सूर्य को अर्पित करना महत्वपूर्ण है और इसलिए छठी मैया को गन्ने के साथ कसार के लड्डू 'भोग' के रूप में चढ़ाने की परंपरा है।

डाभ नींबू

dabh nimbu for chhath puja prasad

छठ माता को एक विशेष प्रकार का नींबू, जिसे डाभ नींबू कहा जाता है, भी चढ़ाया जाता है। यह नींबू बड़े पीले रंग का होता है और अंदर से लाल/गुलाबी रंग का होता है। इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं और यह विटामिन-सी से भरपूर होता है।

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: इस बार इन 2 तरीकों से बनाएं ठेकुआ, सब करेंगे तारीफ

इतना ही नहीं, छठ के पहले दिन घिया की सब्जी, चना दाल और भात खाने की परंपरा होती है। इसकी के साथ बाकी दिनों में रसिया, पूरी, ठेकुआ, कसार के लड्डू, हरे चने की घुगनी, लाल साग आदि प्रसाद में बनाएं और खाए जाते हैं।

अगर आप छठी मैया को खुश करना चाहें तो आज से ही इस प्रसाद की सूची में से कुछ बना सकती हैं। अगर आप व्रत न भी रखा हो तो भी इन चीजों का सेवन किया जा सकता है।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP