herzindagi
things to do on this chahth puja

Chhath Puja 2022: छठी मैया को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम

छठ पूजा के महापर्व पर छठी मैया को खुश करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-13, 17:45 IST

छठ पूजा के दिन विधि विधान से पूजा पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी भक्त इस पूजा के दौरान छठी मईया की सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं।

हालांकि इस पर्व पर व्रत रखने के साथ-साथ और भी कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। इन बातों का ध्यान रखे बिना पूजा को अधूरा माना जाता है। चलिएजानते हैं इस पूजा के बारे में सबकुछ विस्तार से।

छठी मैया को खुश कैसे करें

how to impress chhath mata

शुभ मुहर्त पर दें सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा के दौरान जब भी सूर्या को अर्घ्य दें शुभ मुहूर्त का विशेषतौर पर ध्यान दें। 30 अक्टूबर को सूर्यास्त के समय शाम 5 बजकर 37 मिनट पर और31 अक्टूबर को सूर्योदय के समय सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर अर्घ्य दें। हिंदू घर्म में शुभ मुहर्त को किसी भी काम के लिए बहुत जरूरी माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: इस पूजा पर भूलकर भी ना करें ये काम

नारियल और गन्ने का भोग

छठ के दौरान हो रही पूजा में नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। नारियल के साथ-साथ गन्ने के बिना भी इस पूजा को अधूरा माना जाता है। कहा जाता है किमहापर्व की पूजा इन दोनों चीजों को बिना अधूरी होती है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

छठी मैया को खुश करने के लिए साफ-सफाई का भी खासतौर पर ध्यान रखें। यही कारण है कि छठ पर प्रसाद के सामान को घर के बाकी सामान से बिल्कुल दूररखा जाता है। घर के साथ-साथ खुद भी साफ कपड़े पहने और प्रसाद बनाते हुए भी बिल्कुल गंदगी ना करें।

प्याज लहसुन ना खाएं

छठ पूजा के दौरान प्याज-लहसुन का सेवन बिल्कुल बंद कर दें। छठी मैया को खुश करने के लिए घर के हर सदस्य को इस नियम का पालन करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: छठ पूजा में महिलाएं क्यों पहनती हैं सूती साड़ी

इन सभी बिंदुओं का ध्यान रखने से छठ के पर्व पर आप छठी मैया को खुश कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस महापर्व से जुड़ी किसी और तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।