सर्दियों में ड्राई ही नहीं बल्कि ऑयली स्किन का भी रखें ख्याल, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

ऑयली स्किन को सर्दियों में भी खूब देखभाल चाहिए होती है। इस दौरान आपको कैसा स्किन केयर रूटीन आजमाना चाहिए, आइए जानें।

oily skin routine for winters

हम सभी को सर्दी बहुत पसंद होती है क्योंकि इस मौसम में हमें अपने पसंदीदा गर्म कपड़ों और जूतों को फ्लॉन्ट करने का मौका मिलता है। लेकिन इस सीजन के अपने फायदे और नुकसान हैं। इस शुष्क मौसम में नमी की कमी के कारण हमारी त्वचा और बालों को बहुत नुकसान होता है। रूखी त्वचा की देखभाल करना इस मौसम में जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी ऑयली स्किन की देखभाल है।

अगर आप यह सोच रही हैं कि ऑयली स्किन की देखभाल इस मौसम में कैसे की जानी चाहिए, तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं। इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं और फिर इसके हिसाब से अपनी ऑयली स्किन का ख्याल रखना चाहिए।

चेहरा ढंग से साफ करें

face cleansing

अगर आपको लगता है कि सर्दियों में चेहरा एक बार साफ कर लेना काफी है, तो आप एकदम गलत है। अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लींजर से दिन में दो बार साफ करना चाहिए। मुंह धोते वक्त बहुत ठंडा पानी इस्तेमाल करने से बचें। इसकी बजाय आपको हल्का गुनगुना पानी लेकर मुंह धोना चाहिए।

टोनिंग और मॉइश्चराइज करें

toning and moisturize skin

मौसम कोई भी हो आपको टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आपको ऐसे टोनर का चुनाव करना चाहिए जो आपकी त्वचा की मूल बनावट को रिस्टोर करने में मदद कर सके। टोनर अतिरिक्त तेल को हटा सकते हैं और तैलीय त्वचा में ब्रेकआउट को रोकने में मदद कर सकते हैं। वहीं अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करना भी बेहद जरूरी है। अपनी त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए आपको नॉन-कॉमेडोजेनिक और ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

sunscreen for oily skin in winters

सर्दियों में धूप नहीं निकलती तो फिर सनस्क्रीन भी क्यों लगाना? अगर ऐसा आपका सोचना है, तो यह गलत है। सूरज की किरणों से स्किन डैमेज का खतरा रहता ही है, इसलिए अपनी स्किन टोन को असंतुलित होने से बचाने के लिए ऑयल-फ्री और नॉन-ग्रीजी सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें :विंटर में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव और पाएं 'सॉफ्ट-सॉफ्ट' त्वचा

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल न करें

avoid petroleum jelly in winters

सर्दियां आते ही हम सभी अपनी त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर आपकी तैलीय त्वचा है तो इससे बचना बेहतर है, क्योंकि यह आपकी त्वचा पर तेल की एक परत बना देती है जो रोम छिद्रों को बंद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें :ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए अच्छे हैं ये सनस्क्रीन लोशन

हफ्ते में एक बार लगाएं फेस मास्क

face mask for oily skin in winter

किसने कहा कि सर्दियों में फेस मास्क नहीं लगा सकते? फेस मास्क स्किन केयर रूटीन का ऐसा पार्ट है, जो जरूर हर लड़की को अपने रेजीम में शामिल करना चाहिए। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को हफ्ते में एक दिन मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर या फिर एलोवेरा और हल्दी वाला मास्क लगाना चाहिए। इससे त्वचा से अतिरिक्त तेल हटेगा और त्वचा में ग्लो भी आएगा।

अगर आप सर्दियों में ये स्किन केयर रूटीन फॉलो करेंगे, तो आपकी त्वचा में निखार बरकरार रहेगा। अपनी त्वचा की चमक पाने के लिए उसका हर मौसम में ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए यह रूटीन कारगार साबित होगा। इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit : freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP