herzindagi
best essential oils for oily skin

ऑयली स्किन की महिलाएं स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये तीन एसेंशियल ऑयल, जबरदस्त मिलेंगे रिजल्ट

अगर आप अपनी ऑयली स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-04, 09:00 IST

ऑयली स्किन को मैनेज करना इतना भी आसान नहीं होता है। कभी एक तरफ बहुत अधिक ऑयल प्रोडक्शन तो कभी दूसरी ओर पिंपल्स और पोर्स क्लॉग होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में अक्सर हम सभी अपने चेहरे को बार-बार धोती हैं। हालांकि, ऐसा करने से स्किन और भी ज्यादा ऑयली नजर आने लगती है, क्योंकि स्किन सीबम का अधिक उत्पादन करती है। ऐसे में अपनी ऑयली स्किन का ख्याल रखने का एक बेहतर तरीका है एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल
करना। आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन ऐसे कई एसेंशियल ऑयल होते हैं, जो ऑयली स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है।

अगर आप इन एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाती हैं तो यह आपकी स्किन के नेचुरल बैलेंस को रिस्टोर करने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, अतिरिक्त ऑयल को कम करते हैं और साथ ही साथ पोर्स को भी टाइटन करने में मदद करते हैं। चूंकि, ये एसेंशियल ऑयल केमिकल फ्री होते हैं, इसलिए आपको अपनी स्किन को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही एसेंशियल ऑयल के बारे में बता रही हैं, जो आपकी ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं-

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आपको टी ट्री ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। दरअसल, टी ट्री ऑयल नेचुरली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है, जो ब्रेकआउट्स को कम करने में सहायक है।

essential oils for oily skin and blackheads

साथ ही, इससे अतिरिक्त ऑयल भी कम होता है। टी ट्री ऑयल सूजन और रेडनेस को भी कम करने में सहायक है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक से दो बूंद टी ट्री ऑयल को किसी भी कैरियल ऑयल में मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं।

यह भी पढ़े: रातभर में चेहरे की खोई चमक होगी वापस! बस अपना लें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के ये Skin Care Tips; खुद द‍िखेगा फर्क

रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

ऑयली स्किन पर अगर रोजमेरी ऑयल को लगाया जाता है तो इससे सीबम को बैलेंस करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं, यह स्किन को नेचुरली टोन और टाइट करता है।

how to use essential oils for oily skin

इसके लिए आप किसी भी कैरियर ऑयल में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे डालें और अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें। अगर आप चाहें तो इसे अपने क्लींजर या टोनर में भी मिक्स कर सकती हैं।

यह भी पढ़े: आपकी कुछ गलतियां कर सकती हैं आपके चेहरे को खराब, जानें एक्सपर्ट से इसके बारे में

लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)

लैवेंडर ऑयल एक जेंटल और सूदिंग ऑयल है, जो आपकी स्किन को रूखा बनाए बिना ऑयल को बैलेंस करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली व सेंसेटिव है तो ऐसे में आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह दाग-धब्बों और फुंसियों को ठीक करने में मदद करता है। साथ ही साथ, यह आपको एक फ्रेश और सूदिंग खुशबू भी देता है। अगर आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिलाकर एक ताजा फेशियल मिस्ट बना सकती हैं। इसके अलावा, लैवेंडर ऑयल की दो-तीन बूंदे आप अपने नाइट मॉइश्चराइजर में भी मिक्स कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।