हम अपने चेहरे की त्वचा पर जितना ज्यादा ध्यान देते हैं, शायद उतना ध्यान बाकी अंगों की त्वचा पर नहीं देते हैं। खासतौर पर गर्दन,अंडरआर्म्स, घुटने, कोहनी आदि शरीर के कुछ ऐसे हिस्से हैं, जो उचित देखभाल न मिलने के कारण काले पड़ जाते हैं।
हालांकि, इन अंगों की त्वचा के काले पड़ने के अन्य कारण भी हैं। आपको बता दें कि ऐक्नेथॉस निग्रिकेंस (acentos nigricans) एक ऐसी स्किन कंडीशन होती है, जो त्वचा में कालापन जाती हैं। यह समस्या शरीर में जमा होने वाले टॉक्सिन के कारण होती है। दरअसल, जब आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तब ऐसा होता है।
जाहिर है, शरीर के इन हिस्सों को काला देख कर आपकी चिंता बढ़ जाती होगी और आप विकल्प तलाशने लगते होंगे, जो आपकी इस समस्या को हल कर दें। बाजार में आपको ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो त्वचा को गोरा बनाने के लिए ही होते हैं, मगर आप कुदरती नुस्खे को अपना कर भी अपनी त्वचा को गोरा बना सकती हैं।
इस विषय से जुड़ा एक वीडियो एरोमा एवं नेचरो थेरेपिस्ट डॉक्टर मनोज दास ने अपने यूट्यूब चैनल में डाला है। वह इस वीडियो में एक बहुत ही आसान नुस्खा बता रहे हैं, जो आपको काली पड़ी त्वचा को गोरा करने में मदद करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: फ्री में करें 'फेस टैनिंग' को कम, जानें आसान नुस्खे
इसे जरूर पढ़ें- बिना केमिकल के चेहरे को इस तरह करें डी-टैन
हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को जरूर आजमा कर देखें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।