herzindagi
Acne and products not to use

एक्ने पर कभी नहीं लगानी चाहिए ये चीजें

एक्ने की समस्या बहुत से लोगों को परेशान करती है पर कई बार ये अपनी गलती के कारण ज्यादा बढ़ जाती है। क्या आपको पता है कि एक्ने होने पर कौन सा प्रोडक्ट बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
Editorial
Updated:- 2023-03-02, 12:56 IST

एक्टिव एक्ने किस उम्र में होते हैं? इस सवाल का जवाब है कि ये किसी भी उम्र में हो सकते हैं। आपको भी शायद एक्ने बहुत परेशान करते हों। एक्ने की समस्या ना बढ़े इसके लिए आपने भी कई ट्रीटमेंट्स लिए होंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि उन ट्रीटमेंट्स के लिए किस तरह के प्रोडक्ट्स आपके फेस पर इस्तेमाल किए जाते हैं? फेस एक्ने और बॉडी एक्ने दोनों के लिए ही कुछ स्किन इंग्रीडिएंट्स नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।

एक्ने के लिए क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग, एसपीएफ ट्रीटमेंट्स करवाने की सलाह सभी देते हैं, लेकिन कई बार हम ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से समस्या बढ़ जाती है। एस्थेटिक फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सरू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक्ने से जुड़े कुछ हैक्स बताए हैं।

1. विटामिन-सी

हां, विटामिन-सी आपके बहुत काम आ सकता है, लेकिन असल मायने में विटामिन-सी एक्ने को इरिटेट कर सकता है। ये स्किन में जलन पैदा कर सकता है और अपने लो पीएच लेवल के कारण ये स्किन को ड्राई भी बना सकता है। अगर एक्टिव एक्ने में विटामिन-सी इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है तो ये फोटो सेंसिटिविटी (यूवी रेज पड़ने पर स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है या फिर जरूरत से ज्यादा टैन हो जाती है। जरा सी यूवी लाइट भी काफी ज्यादा स्किन बर्न कर सकती है) की समस्या पैदा कर सकता है।

acne breakout problems

इसे जरूर पढ़ें- इन बातों का रखेंगी ध्यान तो कम हो जाएगी एक्ने ब्रेकआउट की समस्या

2. नियासिनामाइड

अगर ऐसी स्किन क्रीम या लोशन है जिसमें नियासिनामाइड (एक तरह का विटामिन बी3 जो स्किन के लिए इस्तेमाल होता है) है तो ये एक्टिव एक्ने को और भी ज्यादा खतरनाक बना सकता है। इससे स्किन ड्राई होगी और साथ ही साथ इससे सिस्टिक एक्ने भी हो सकते हैं।

3. आल्फा आर्ब्यूटिन

ये हाइड्रोक्विनोन (hydroquinone) से मिलता है और इसके कारण स्किन इरिटेशन काफी ज्यादा बढ़ सकता है। ये एक्ने को ज्यादा लाल और पस भरा बना सकता है। साथ ही, इससे स्किन बैरियर पर भी असर पड़ता है।

यह विडियो भी देखें

View this post on Instagram

A post shared by DR SARU SINGH | SKIN DOCTOR (@dr.sarusingh)

4. होम मेड DIY

घरेलू नुस्खे आपकी स्किन पर किस तरह असर करेंगे, ये उनके इंग्रीडिएंट्स पर निर्भर करता है और कई बार इंग्रीडिएंट्स की क्वालिटी काफी खराब हो जाती है। इसी के साथ, कोई एक इंग्रीडिएंट भी कम या ज्यादा हो गया तो दिक्कत होती है। अधिकतर DIY रेसिपीज में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स और खुरदरे स्क्रब्स होते हैं, जिनसे स्किन का PH लेवल काफी कम हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- एक्ने से जुड़ी इन बातों पर कहीं आप भी तो नहीं करतीं यकीन?

अगर आपको एक्टिव एक्ने है, सिस्टिक एक्ने हैं या फिर सीजनल एक्ने हैं तो ऊपर दिए गए इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल ना करें। ये बेहतर होगा कि आप एक्ने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें और फिर ही कोई प्रोडक्ट चुनें। एक्ने की समस्या के दौरान ये बहुत जरूरी है कि आप कोई भी एक्टिव इंग्रीडिएंट अपने चेहरे पर ना लगाएं क्योंकि इससे रिएक्शन हो सकता है और आपके चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं।

एक्ने के अलावा स्किन से जुड़ी कोई और समस्या अगर आपको परेशान कर रही है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम उनके बारे में आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।