herzindagi
homemade face cream

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए रोजाना इस्तेमाल करें ये नेचुरल क्रीम

अगर आपका चेहरा वक्त से पहले डल नजर आने लगा है, तो घर पर यह क्रीम बनाकर रोजाना इस्तेमाल करें।   
Editorial
Updated:- 2023-01-17, 16:37 IST

रोजाना बाहर जाने की वजह से चेहरा डल नजर आने लगता है। स्किन का कलर डार्क होने के साथ-साथ नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स होना, छोटे-छोटे दाने आदि जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। हालांकि, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

मगर बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है। जिसके कारण कई बार चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं। ऐसे में त्वचा और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इसलिए आपको चेहरे की देखभाल करने के लिए होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

जी हां, आप घर पर नेचुरल चीजों से चेहरे के लिए क्रीम तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेंगे क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर क्रीम बनाना सिखाएंगे, कैसे? चलिए जानते हैं।

होममेड कोको बटर क्रीम

how to make face cream at home

चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए कोको बटर काफी उपयोगी है, जिसे रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का रंग बरकरार रहेगा। इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। (कोको बटर से बनाएं यह स्किन केयर प्रोडक्ट)

सामग्री

  • 4 चम्मच- कोको बटर
  • 1 चम्मच- गुलाब जल
  • 2 चम्मच- नारियल का तेल
  • 2 चम्मच- वर्जिन ऑयल

विधि

  • इसे बनाने के लिए सभी सामग्री को बॉयलर में डालकर हीट कर लें।
  • आप इसे तब तक बॉइल करें जब तक तमाम चीजें अच्छी तरह से घुल न जाए।
  • अब बॉयलर को बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • बस आपकी क्रीम बनकर तैयार हो गई है।
  • आप इसे किसी भी डिब्बे में डालकर रख दें।
  • इस क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

नोट- अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-हर मौसम में इस्तेमाल कर सकती हैं ये 6 क्रीम्स, आपके लिए हो सकती हैं परफेक्ट

होममेड ऐलोवेरा क्रीम

How to make aleo vera cream at home

अगर आप स्मूथ और शाइनी त्वचा चाहती हैं, तो एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है। एलोवेरा DIYचेहरे के लिए बेहतरीन आधार है क्योंकि इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को धीरे से हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप नीचे बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं।

सामग्री

  • 4 चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 2 चम्मच- नारियल तेल
  • ½ चम्मच- विटामिन- ई ऑयल
  • कुछ बूंदें- एसेंशियल ऑयल
  • 1 चम्मच- कोको क्रीम

बनाने का तरीका

  • क्रीम बनाने के लिए एलोवेरा जेल को एक ब्लेंडर में डालें।
  • फिर माइक्रोवेव या डबल-बॉयलर में नारियल का तेल पिघला लें।
  • अब इसे ब्लेंडर में डालें। साथ ही, विटामिन-ई ऑयल मिलाएं।
  • कुछ मिनट के लिए मिश्रण को फेंट लें।
  • फेंटने के बाद अपनी पसंद के किसी अन्य एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बढ़ती उम्र के साथ चेहरा ड्राई होने लगता है और रिंकल्स की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करें।
  • आप होममेड मास्क का उपयोग कर सकती हैं जैसे- त्वचा पर खीरा लगाने से भी आपको फायदा मिलेगा।
  • अगर आपके चेहरे पर दाने हैं तो रेटिनॉइड का इस्तेमालकरें क्योंकि यह रिंकल्स के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-गोरी त्वचा के लिए अब नहीं पड़ेगी ट्रीटमेंट की जरूरत, बस घर पर बनी ये क्रीम दिखाएगी कमाल

नोट- क्रीम के फायदे और नुकसान स्किन टाइप पर निर्भर करते हैं। ऐसे में पहले आप पैच टेस्ट जरूर करके देख लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।