रोजाना बाहर जाने की वजह से चेहरा डल नजर आने लगता है। स्किन का कलर डार्क होने के साथ-साथ नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स होना, छोटे-छोटे दाने आदि जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। हालांकि, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
मगर बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है। जिसके कारण कई बार चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं। ऐसे में त्वचा और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इसलिए आपको चेहरे की देखभाल करने के लिए होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
जी हां, आप घर पर नेचुरल चीजों से चेहरे के लिए क्रीम तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेंगे क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर क्रीम बनाना सिखाएंगे, कैसे? चलिए जानते हैं।
चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए कोको बटर काफी उपयोगी है, जिसे रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का रंग बरकरार रहेगा। इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। (कोको बटर से बनाएं यह स्किन केयर प्रोडक्ट)
नोट- अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-हर मौसम में इस्तेमाल कर सकती हैं ये 6 क्रीम्स, आपके लिए हो सकती हैं परफेक्ट
अगर आप स्मूथ और शाइनी त्वचा चाहती हैं, तो एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है। एलोवेरा DIYचेहरे के लिए बेहतरीन आधार है क्योंकि इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को धीरे से हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप नीचे बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-गोरी त्वचा के लिए अब नहीं पड़ेगी ट्रीटमेंट की जरूरत, बस घर पर बनी ये क्रीम दिखाएगी कमाल
नोट- क्रीम के फायदे और नुकसान स्किन टाइप पर निर्भर करते हैं। ऐसे में पहले आप पैच टेस्ट जरूर करके देख लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।