गर्मियों का समय चल रहा है और इस वक्त ये बहुत जरूरी है कि अपनी स्किन का ख्याल रखा जाए। यकीनन स्किन से जुड़ी समस्याएं काफी इरिटेटिंग साबित हो सकती है। गर्मियों में तो खास तौर पर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चेहरे पर रेडनेस, रैश, छोटे-छोटे दाने और टैनिंग। इन सब समस्याओं के बीच अगर आपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स ट्राई किए हैं और असर नहीं हुआ है तो क्यों न गर्मियों से जुड़ी स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कुछ देसी ट्राई किया जाए।
गर्मियों में स्किन पर आइसक्यूब्स का इस्तेमाल करना काफी मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में हम आपको स्किन के लिए पोटेटो आइसक्यूब्स के बारे में पहले ही बता चुके हैं पर जिन लोगों को स्टार्च का इस्तेमाल सूट नहीं करता और वो आलू के आइसक्यूब्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते उनके लिए पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
गर्मियों के लिए राइस वॉटर आइसक्यूब्स और पुदीने और तुलसी से बने आइसक्यूब्स दोनों ही काफी मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है या कॉम्बिनेशन है तो पुदीने और तुलसी का इस्तेमाल स्किन को काफी ग्लोइंग बना देगा।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: पुदीने के तेल से त्वचा को होंगे ये 4 बड़े फायदे, दमक उठेगा आपका रंग
कैसे बनाने हैं ये आइसक्यूब्स-
इसे बनाना काफी आसान है और ये चेहरे की झाइयों पर भी असर करते हैं।
क्या चाहिए-
6-7 तुलसी की पत्तियां
6-7 पुदीने की पत्तियां
3 चम्मच गुलाब जल
पानी
सबसे पहले 1 कप पानी लीजिए और उसमें 6-7 तुलसी और 6-7 पुदीने की पत्तियों को भिगो दीजिए। थोड़ी देर बाद इसे अच्छे से धो लीजिए और क्रश कर लीजिए। आप चाहें तो इनका पेस्ट भी बना सकती हैं।
अब 1 कप पानी में क्रश की हुई पत्तियों को डालिए और इसे आपको उबालना है। कम से कम 1 उबाल आने तक इसे गैस पर रखें और उसके बाद इसे ठंडा होने दें।
जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें गुलाब जल मिलाएं।
नोट: अगर आपकी स्किन ऑयली नहीं ड्राई है तो आप इसमें दो विटामिन E कैप्सूल भी डाल सकती हैं। अगर विटामिन E सूट नहीं करता है तो ध्यान रखें कि इन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप अच्छे से चेहरे को धोकर मॉइश्चराइज कर लें। ऐसे में भी काम हो जाएगा।
इन आइसक्यूब्स में मौजूद गुलाब जल टोनर का काम करता है। इसके अलावा, मिंट और तुलसी चेहरे को ठंडक देने के साथ-साथ चेहरे के बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन को भी दूर करती है।
पुदीना और तुलसी आइसक्यूब्स को कैसे करें स्किन पर इस्तेमाल-
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको रोज़ एक आइसक्यूब निकाल कर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रगड़ना है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और सीधे आइसक्यूब्स चेहरे पर नहीं लगा सकती हैं तो आप उसे कॉटन के रुमाल में लपेट कर लगा सकती हैं। बस ये ध्यान रखिएगा कि इसे बहुत ज्यादा रगड़ा न जाए।
आइसक्यूब लगाने के बाद चेहरा गीला हो जाएगा। उसे 5 मिनट सूखने दीजिए फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Brightening के लिए ऐसे बनाएं आलू के आइसक्यूब्स, जानिए गर्मियों में स्किन केयर का आसान उपाय
आइसक्यूब्स चेहरे पर लगाते समय क्या गलतियां नहीं करनी हैं-
- एक बार आइसक्यूब्स बनाने के बाद उन्हें 5 दिन से ज्यादा फ्रिज में न रखें। उसके बाद नए आइसक्यूब्स बना लें।
- इन्हें बहुत ज़ोर से नहीं रगड़ना है।
- चेहरा धोने के लिए गर्म नहीं ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।
- अगर सेंसिटिव स्किन है तो आइसक्यूब चेहरे पर डायरेक्ट न लगाएं।
ये ट्रिक पुदीने और तुलसी की पत्तियों की खूबियां आपको देगी और इससे बहुत सारा फायदा हो सकता है। पुदीने और तुलसी की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से एक्ने की समस्या खत्म हो सकती है। अगर आपके चेहरे पर बहुत ऑयल आता है तो उसे कम करने में भी ये आइसक्यूब्स मदद कर सकते हैं।
इस ट्रिक को जरूर आजमाएं और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All photo credit: Steemit/dinashry/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों