आलू का इस्तेमाल कई लोग स्किन केयर रूटीन में करते हैं। आलू कई लोगों की स्किन पर बहुत अच्छा असर दिखा सकता है। आलू की मदद से आप अपनी स्किन की डीप कंडीशनिंग कर सकते हैं साथ ही ये भी माना जाता है कि आलू की वजह से स्किन लाइट होती है। अगर किसी के चेहरे पर मुंहासों के दाग हैं तो वो भी आलू के कारण हल्के पड़ सकते हैं। स्टार्च के अलावा आलू में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो इसे हमारी स्किन के लिए उपयोगी बनाते हैं।
आलू की मदद से गर्मियों में स्किन केयर से जुड़ी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है। आइसक्यूब्स को चेहरे पर लगाने के कई फायदे बताए जाते हैं। ऐसे में अगर आलू के ही आइसक्यूब्स को चेहरे पर लगाना हो तो? हम आज बात करते हैं आलू, अनार और नींबू से बने आइसक्यूब्स की जो चेहरे पर मौजूद एक्ने स्कार को ठीक कर सकते हैं।
स्किन के लिए नींबू का रस बहुत फायदेमंद माना जाता है और आनार में भी कई गुण होते हैं। ऐसे में ये तीनों इंग्रीडियंट्स अगर एक साथ आइसक्यूब की तरह चेहरे पर लगाए जाएं तो ये बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Anti Ageing Glow: कच्चे दूध और आलू से इस तरह से बनाएंगी स्क्रब तो चंद मिनटों में मिलेगा निखार
भले ही आपको ये मुश्किल लग रहे हों, लेकिन ये हैं बहुत आसान। आपको सिर्फ आलू, अनार और नींबू का रस चाहिए। अगर आपको नींबू का रस सूट नहीं करता है तो स्किन केयर के लिए आप विटामिन ई कैप्सूल ट्राई कर सकती हैं।
सबसे पहले आप आलू को ग्रेट कर लीजिए या छोटे टुकड़ों में काट लीजिए जैसा भी आपको सही लगे। इसके बाद आलू और अनार को किसी ब्लेंडर में ब्लेंड कर लीजिए। इसे कपड़े या छलनी की मदद से छान लीजिए और इसमें विटामिन ई कैप्सूल या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे डालिए।
इसे आइसक्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज़ कर दीजिए। अब जब भी आपको इस्तेमाल करना हो तब इसे निकालकर लगाएं। ये आइसक्यूब्स करीब 7-8 दिनों तक आराम से इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि सीधे आइस चेहरे पर लगाने से बर्न होने का खतरा होता है। स्किन में इरिटेशन भी हो सकती है। आलू के आइसक्यूब्स में तो एसिडिक चीज़ें भी हैं इसलिए किसी कॉटन के रुमाल में इसे लेकर उस रुमाल के जरिए ही इसे चेहरे पर लगाएं। साथ ही, कोशिश करें कि एक दो दिन का गैप लें। जैसे अगर आज लगाया है तो इसे कल मत लगाएं बल्कि परसों ट्राई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आलू नेचुरल ब्लीच का काम करता है और रोज़ाना ऐसा करने से स्किन पर किसी तरह का रिएक्शन भी हो सकता है। जब चेहरे पर इसे लगा रही हों तो गले को न भूलें।
पूरी तरह से चेहरे पर इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ने के बाद आप चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मैंने घर पर बनाया चुकंदर का Lip Balm, जानिए क्या ये चर्चित DIY तरीका वाकई करता है काम: Hz Tried & Tested
अगर आलू के साथ नींबू का रस इस्तेमाल कर रही हैं तो आपके चेहरे में कोई कट न हो। नहीं तो जलन होगी। साथ ही ये दोनों एसिडिक नेचर के होते हैं तो अगर सेंसिटिव स्किन की प्रॉबलम है तो इसमें नींबू के रस की जगह विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें।
ये ट्रिक जरूर आजमाएं और अपना एक्सपीरियंस हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर ये स्टोरी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All Image Credit: Pinterest / Freepic
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।