हमारे देश में कद्दू सब्जी के रूप में लोकप्रिय है, वहीं, विदेशों में इससे कई तरह की मिठाईयां बनाई जाती है। नूट्रिशनिस्ट की माने तो ये एक सुपरफूड है और आंखों की रोशनी के लिए बेहद फायदेमंद है। लेकिन क्या आपको पता है कि त्वचा की विभिन्न समस्याओं को हल करने की जादुई क्षमता भी इसमें है। ये हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। वहीं, ये ड़ाई और ऑयली स्किन के लिए थोड़ा ज्यादा फायदेमंद है। इसके बीज भी बेहद फायदेमंद हैं इसलिए इनसे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि इसके बीजों से किन-किन ब्यूटी प्रोडेक्ट का निमार्ण किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Glass Skin: अगर चेहरे को बनाना है शाइनी और स्किन को सॉफ्ट तो ट्राई करें ये DIY कोरियन स्किन केयर रूटीन
मीठे कद्दू का इस्तेमाल त्वचा देखभाल संबंधी उत्पादों में किया जा रहा है। इसके बीजों से बना तेल काफी लोकप्रिय है। इसके पल्प से त्वचा देखभाल संबंधी कई तरह के प्रोडेक्ट बनाए जाते हैं। इसमें मौजूद एक्सफोलिएटर और हाइड्रेटर के कारण ये त्वचा की चमक बढ़ाने, मुहांसों की समस्या को खत्म करने और बढ़ती उम्र को कम करने में फायदेमंद है।
कद्दू में मौजूद तत्व
कद्दू में विटामिन ए, सी, ई और चार प्रकार के बी विटामिन होते हैं। इसमें राइबोफ्लेविन, नियासिन, बी 6 और फोलेट भी हैं। साथ ही, इसमें जिंक, कई तरह के लाभकारी फैटी एसिड भी होते हैं। इसमें अल्फा कैरोटीन, बीटा कैरोटीन और कैरोटीनॉयड शामिल हैं। कद्दू में मौजूद एंजाइम, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं। इसके बीजों में विटामिन ई, फैटी एसिड और जिंक भी होता है।
किन समस्याओं में लाभकारी
कद्दू में विटामिन सी और बीटा कैरोटीन होने के कारण ये त्वचा की मरम्मत कर झुर्रियों को कम करने में कारगर साबित होता है।
कद्दू और उसके बीजों में विटामिन ए, सी और बीटा कैरोटीन होने के वजह से ये त्वचा को कोमल बनाने में मददगार होती है। साथ ही, बढ़ती उम्र के संकेतों जैसे झुर्रियों (झुर्रियों के लिए फेस पैक), महीन रेखाओं और काले धब्बों को रोकते हैं।
चूकि इसमें एंजाइम और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा में चमक लाने के लिए भी किया जा सकता है। वहीं, ये नई कोशिकाओं को बनाने में भी मदद करता है।
इसमें मौजूद नियासिन और फोलेट त्वचा में रक्त परिसंचरण को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाते हैं। ये रक्त परिसंचरण के लिए अच्छा है, इसलिए मुंहासे (पिंपल के लिए देसी नुस्खा) आसानी से ठीक हो जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ए मुंहासों के निशान को कम करता है।
कद्दू के बीज से बना तेल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। ये तेल(पुदीने के तेल के फायदे) बहुतहल्का होता है और आसानी से त्वचा में मिल जाता है और चेहरे पर तेल का भारीपन नहीं दिखता।
इससे बनाने वाले प्रोडेक्ट
कद्दू के बीजों का इस्तेमाल करके एंटी-एजिंग क्रीम और मास्क बनाया जाता है। इसमें समृद्ध एंजाइमों का उपयोग करके मॉइस्चराइज़र, एक्सफ़ोलीएटर, हाइड्रेट बनाए जाते हैं। इसके अर्क के साथ टोनर भी बनाया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: स्किन पर हो रहे हैं दाने या पड़ गए हैं काले दाग, इस तरह से इस्तेमाल करें पुदीने-तुलसी से बने आइसक्यूब्स
वैसे आप चाहेंतो घर पर कद्दू के पल्प से मास्क बना सकती है, ये आपकी त्वचा के लिए बहुत फादयेमंद होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- freepik.com, chilipeppermadness.com, organicauthority.com, media1.popsugar-assets.com, top10tale.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों