
कई बार हम सपने में ऐसी कुछ चीजें देखते हैं जिनका जाने अनजाने में ही हमारे जीवन पर कुछ न कुछ असर जरूर होता है। कई बार ये सपने आपके अतीत से जुड़े हो सकते हैं, तो वहीं कभी-कभी ये आपके भविष्य का आइना भी दिखाते हैं। ऐसे ही कई बार हमें सपने में ऐसी चीजें भी दिखाई देती हैं जिसमें हम काफी ऊंचाई पर खड़े होते हैं और वहां से नीचे गिरने का डर हमें सताता है। यही नहीं ऊंचाई से गिरकर नीचे आ जाना जैसे सपने भी हमें दिखाई देते हैं। इन सपनों की वजह आपके किसी भीतरी डर के साथ भी जुड़ी हो सकती है और यह भी हो सकता है कि ये आपके भविष्य के लिए कोई संकेत दे रही हो। सपनों में दिखाई देने वाली ऊंचाइयां अक्सर हमारे जीवन के लक्ष्यों, महत्वाकांक्षाओं और उन ऊंचाइयों का प्रतीक होती हैं जिन्हें हम असल जीवन में पाना चाहते हैं। ऐसे में यदि सपना ऊंचाई से डरने का दिखाई देता है, तो यह कई गहरी भावनाओं और मानसिक अवस्थाओं का संकेत हो सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि ऊंचाई से डरने का सपना क्या बताता है।
अगर आपको भी कभी सपने में ऊंचाई से डर महसूस होता है तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि आप अपने जीवन की किसी परिस्थिति पर नियंत्रण खोता हुआ महसूस कर रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ चीजें आपके हाथ से निकलती जा रही हों और आपके मन में इन चीजों का डर हो। यही नहीं आपको ऐसा भी लग रहा हो कि आपका भविष्य स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण मन में झिझक और असुरक्षा बढ़ रही है। इस तरह का सपना आपको यह दिखाता है कि कहीं न कहीं आप अपने निर्णयों को लेकर आत्मविश्वास में कमी महसूस कर रहे हैं। आपका मन आपको चेतावनी दे रहा है कि आपको जीवन में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।

यदि आप सपने में ऊंचाई पर पहुंचकर डर रही हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप अपनी ही सफलता को लेकर आशंकित हैं। आपको इस बात का भी डर है कि कहीं गलत निर्णय आपकी प्रगति को न रोक दे। यह सपना आपके मन की इस झिझक का भी संकेत देता है कि आप कोई बड़ा कदम उठाने से पहले हिचकिचा रही हैं, क्योंकि आपको अच्छे परिणाम आने का भय है। सपनों में महसूस होने वाला डर कई बार आपके वास्तविक जीवन की तुलना में ज्यादा तीव्र होता है। काफी हद तक यह भी संभव है कि आपके मन का भय असल जीवन को किसी हद तक प्रभावित न कर रहा हो।
इसे जरूर पढ़ें: Sapne Me Pani Dekhna: क्या आपको भी सपने में कभी दिखता है पानी? जानें इसके संकेत

यदि सपने में आप खुद को ऊंचाई से नीचे गिरते हुए देखती हैं तो यह आपके जीवन में मौजूद संभावित जोखिमों का संकेत दे सकता है। इस तरह के सपने शायद आपको असल जीवन में किसी परिस्थिति में सावधानी बढ़ाने का संकेत देते हैं। कई बार आपको करियर या किसी चीज की सफलता को लेकर मन में भय होता है, इसी वजह से आपको ऊंचाई से गिरने का सपना आता है या फिर आप किसी व्यक्ति या परिस्थिति पर भरोसा करने को लेकर असमंजस में हैं तब भी आपको ऐसे सपने दिखाई दे सकते हैं। यह सपना आपको संकेत देता है कि जीवन में हर एक कदम सोच-समझकर बढ़ाने की जरूरत है।
सपने में ऊंचाई से डरना गहरी भावनात्मक असुरक्षा का प्रतीक भी हो सकता है। यह दिखता है कि आप अपने भीतर आत्मविश्वास की कमी महसूस कर रही हैं। ऐसे में इस बात का चिंतन करें कि जीवन में किन जगहों पर बदलाव करने की जरूरत है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।