ganesh chaturthi  ki samagri

Ganpati Sthapana Samagri List 2025: गणेश चतुर्थी के दिन घर में कर रही हैं गणपति की स्थापना, यहां जानें पूरी सामग्री लिस्ट

Ganpati Sthapana Samagri List 2025 in Hindi: गणेश चतुर्थी पर अधिकतर लोग गणपति बप्पा को घर लेकर आते हैं, ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी होता है कि उनकी स्थापना और पूजा के लिए किन चीजों की जरूरत होती है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 17:53 IST

गणेश चतुर्थी, एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है, जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस दिन, लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं, जिन्हें 'विघ्नहर्ता' यानी परेशानियों को दूर करने वाला और बुद्धि व समृद्धि का देवता माना जाता है। मान्यता है कि गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित करने से सुख, शांति और सौभाग्य आता है। यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणपति की स्थापना करने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए ज़रूरी पूजा सामग्री के बारे में पता होना चाहिए। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, सही सामग्री से ही पूजा सफल होती है और भगवान गणेश की कृपा मिलती है। इसलिए, आइए जानते हैं कि गणपति की स्थापना के लिए किन चीजों का होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

गणेश चतुर्थी 2025 गणपति स्थापना की सामग्री (Ganesh Chaturthi Ganpati Sthapna Ki Samagri)

  • सिंदूर, फूल और नारियल रखने के लिए कलश, कपूर, हल्दी, जनेऊ, हरे या पीले वस्त्र, चंदन, अक्षत आदि।
  • एक चौकी मूर्ति स्थापना के लिए। ध्यान रहे चौकी पर किसी प्रकार का कोई धब्बा न हो।

samagri list of ganpati sthapna on ganesh chaturthi

  • इसके अलावा, चौकी कहीं से भी टूटी या चटकी हुई न हो। चौकी पर बिछाने के लिए कपड़ा।
  • बिछाने वाला कपड़ा लाल या पीला रंग का हो, किसी अन्य रंग का कपड़ा भूल से भी प्रयोग न करें।
  • इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि बिछाने वाला कपड़ा रेशमी या सूती होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर इन विशेज के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं

  • श्री गणेश की नई प्रतिमा लेकर आएं। इसके अलावा सुपारी, पान के पत्ते और मोदक भी लाएं।
  • गणेश जी को अर्पित करने के लिए दूर्वा घास लेकर आएं। दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करें।
  • इसके अलावा, सजावट के रूप में भी दूर्वा घास का प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Vrat Katha 2025: गणेश चतुर्थी पर पढ़े ये व्रत कथा,जीवन का हर विघ्न दूर करेंगे गणपति

  • गणेश जी को अर्पित करने के लिए पांच प्रकार के मौसमी फल भी जरूर लेकर आएं।
  • घी, पीतल या मिट्टी का दीपक, अगरबत्ती या फिर उसके बदले धूपबत्ती भी ला सकते हैं।

ganpati puja samagri

  • इन सब वस्तुओं के अलावा बाकी अन्य चीजें भी आप अपनी आवश्यकता अनुसार ला सकते हैं।
  • गणपति पूजन की सही विधि और सामग्री के साथ अगर आप भी पूजन करेंगी तो बप्पा की कृपा आपके जीवन में सदैव बनी रहेगी।

गणेश चतुर्थी से जुड़े अन्य लेख

Ganesh Chaturthi Date Ganesh Chaturthi Wishes Ganpati Mahotsav Date 2025 Modak Recipe Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना के दौरान कौन-कौन सी सामग्री प्रयोग में आती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गणेश उत्सव के दौरान क्या दान करना चाहिए? 
गणेश उत्सव के दौरान कपड़े, भोजन, फल, अनाज, और धन दान कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की कैसी प्रतिमा घर लानी चाहिए? 
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की सफेद रंग की मूर्ति लाना सबसे शुभ माना जाता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;