भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन से 10 दिवसीय गणेश महापर्व का आरंभ होता है। वहीं, गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की घर में स्थापना की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, दिन शनिवार की पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में गणेश स्थापना से पहले कौन-कौन सी सामग्री लानी चाहिए। आइये जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना की संपूर्ण सामग्री के बारे में।
गणेश चतुर्थी 2024 गणपति स्थापना की सामग्री (Ganesh Chaturthi Ganpati Sthapna Ki Samagri)
- सिन्दूर, फूल और नारियल रखने के लिए कलश, कपूर, हल्दी, जनेऊ, वस्त्र, चंदन, अक्षत आदि।
- एक चौकी मूर्ति स्थापना के लिए। ध्यान रहे चौकी पर किसी प्रकार का कोई धब्बा न हो।
- इसके अलावा, चौकी कहीं से भी टूटी या चटकी हुई न हो। चौकी पर बिछाने के लिए कपड़ा।
- बिछाने वाला कपड़ा लाल या पीला रंग का हो, किसी अन्य रंग का कपड़ा भूल से भी प्रयोग न करें।
- इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि बिछाने वाला कपड़ा रेशमी या सूती हो।

- श्री गणेश की नई प्रतिमा लेकर आएं। इसके अलावा सुपारी, पान के पत्ते और मोदक भी लाएं।
- गणेश जी को अर्पित करने के लिए दूर्वा घास लेकर आएं। दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करें।
- इसके अलावा, सजावट के रूप में भी दूर्वा घास का प्रयोग किया जा सकता है।
- गणेश जी को अर्पित करने के लिए पांच प्रकार के मौसमी फल भी जरूर लेकर आएं।
- घी, पीतल या मिट्टी का दीपक, अगरबत्ती या फिर उसके बदले धूपबत्ती भी ला सकते हैं।
- इन सब वस्तुओं के अलावा बाकी अन्य चीजें भी आप अपनी आवश्यकता अनुसार ला सकते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना के दौरान कौन-कौन सी सामग्री प्रयोग में आती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों