Modak Recipe for Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बनाएं बेसन के मोदक, यहां देखें आसान रेसिपी और टिप्स

Ganesh Chaturthi Bhog Recipe: यदि आप भी गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति जी को अपने हाथों से भोग बनाकर चढ़ाने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको बेसन के मोदक की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई कर सकती हैं।
image
image

बेसन के मोदक की विधि

  • बेसन के मोदक बनाने के लिए सबसे पहले आपको बेसन को अच्छी तरह से भूनना है, ताकि स्वादिष्ट मोदक तैयार हो सकें। इसके लिए एक पैन या कड़ाही में घी गर्म कर लें।
  • गर्म घी में बेसन डालें और धीमी आंच पर इसे अच्छी तरह चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें। ध्यान रखें कि गैस का फ्लेम धीमा रहे। अगर फ्लेम तेज कर दिया जाएगा, तो बेसन कड़ाही में नीचे से जलने लगेगा और इसका स्वाद खराब हो जाएगा।
  • कम से कम 8 मिनट तक लगातार चलाते हुए आपको बेसन भूनना है और जब भुने हुए बेसन की खुशबू आने लगे और इसका रंग बदल जाए तब गड बंद करके बेसन को कड़ाही से निकालकर किसी बड़े बाउल में शिफ्ट कर लें।
modak recipe in hindi
  • भुने हुए बेसन में इलायची पाउडर मिलाएं और इसे अच्छी तरह से ठंडा होने दें। जब बेसन अच्छी तरह ठंडा हो जाए तब इसमें पिसी हुई चीनी या चीनी का बूरा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आपके पास मोदक का सांचा है तो इस सांचे में थोड़ा घी लगाकर इसमें मिश्रण भर लें और एक-एक करके सारे मोदक तैयार करें।
  • वहीं, मोदक का सांचा नहीं है, तो आप इसे हाथों से ही मोदक का आकार दे सकते हैं। इसकी डिजाइन तैयार करने के लिए कांटे का इस्तेमाल करें और अपनी इच्छानुसार इसको कोई भी आकार दें।
  • मोदक तैयार हैं इनमें ऊपर से केसर के धागे लगाएं और इन मोदक का भोग गणपति को लगाएं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बेसन मोदक Recipe Card

बेसन के मोदक की आसान रेसिपी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :45 min
  • Preparation Time : 40 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samvida Tiwari

सामग्री

  • बेसन-2 कप
  • घी 1 कप
  • पिसी चीनी-1 कप
  • इलायची पाउडर-1/2 छोटा चम्मच (वैकल्पिक )
  • केसर के धागे - 10 -15

विधि

  • Step 1 :

    कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और उसमें बेसन डालकर अच्छी तरह से धीमी आंच पर भूनें।

  • Step 2 :

    जब बेसन भूनकर सुनहरा हो जाए तब इसे किसी अन्य बर्तन में शिफ्ट करके ठंडा कर लें और इसमें पिसी चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं।

  • Step 3 :

    सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण तैयार करें। तैयार मिश्रण को घी लगे हुए मोदक के सांचे में डालकर मोदक तैयार करें।

  • Step 4 :

    सांचा न होने पर हाथों से ही इस मिश्रण को मोदक का आकार दें और तैयार मोदक गणपति को भोग लगाएं।