Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi: सजे हैं पंडाल... बजी है शंखनाद...हर दिल में बस गया.... गणपति का आशीर्वाद। मस्तक पर मुकुट.... सूंड में शक्ति...हर भक्त के मन में.... उमड़ रही भक्ति!!
गणेश चतुर्थी की इस पावन बेला पर आपके जीवन में ढेरों खुशियां और सफलताएं आएं। बप्पा का आशीर्वाद हमेशा आप और आपके परिवार पर बना रहे, इसलिए इस खास मैके पर हम आपके लिए कुछ खास शायरी और कोट्स लेकर आए हैं। आज से गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश धूम-धाम से मनाया जा रहा है। लोगों ने बड़े ही धूमधाम से बप्पा का अपने घरों में स्वागत किया है और उनकी स्थापना की है।
गणेश चतुर्थी के खास मौके कई लोग अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देते हैं। ऐसे अगर आप भी अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाई देना चाहते हैं, तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
1. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
2. भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
3. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
4. वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
यह विडियो भी देखें
5. नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
6. आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
7. लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !
8. ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
9. रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
10. गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
11. जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता !
हैप्पी गणेश चतुर्थी
12. जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
13. मूषक की सवारी तेरी
हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय
तेरी ज्योति कभी ना हारी !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !
14. गौरी पुत्र गणेश जी भग्वान,
हमेशा बरसाते रहे शुभ-लाभ,
नित दिन गजानंद प्रताप बढ़ता रहे,
सृष्टि को हर लीजिए, न रहे कोई दुःख
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
15. आज वह दिन है,
जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आए
और प्रेम से बुराई का नाश किया !
गणेश चतुर्थी की बधाई !
16.आओ मिलकर गाएं, बप्पा का गुणगान,
उनकी कृपा से हो, हर इच्छा का समाधान।
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ,
तेरे बिना है सूनी, ये धरती और आसमान।
17.बुद्धि के देवता गणपति सुनते हैं भक्तों के मन की पुकार।
बनाते हैं भक्तों के बिगड़े काम और करते हैं उनका उद्धार।
आपके जीवन में भी बप्पा करें खुशियों का संचार
शुभ हो आपके लिए गणेश चतुर्थी का त्यौहार।
18. गणपति आपके जीवन में भर दें खुशियां अपरम्पार,
सुख-समृद्धि से भरा रहे आपका घर-संसार।
आपके जीवन में न आए कभी कोई दुख
आपके आंगन में पहुंचे सारे सुख।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Date | Ganesh Chaturthi Puja Vidhi | Ganpati Mahotsav Date 2025 | Ganesh Chaturthi Vrat Katha | Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra |
|
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।