image

Ganesh Chaturthi Date 2025: आज मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े जोरों-शोरों से आज मनाया जाएगा। लोग अपने घरों में गणपति बप्पा को लेकर आएंगे। पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करेंगे। आर्टिकल में विस्तार से मुहूर्त और महत्व के बारे में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 08:36 IST

गणेश चतुर्थी भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है और महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक सहित पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 27 अगस्त यानि आज के दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं। इसके शुभ मुहूर्त और महत्व क्या हैं? ताकि आप सही समय पर विराजमान कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि

  • पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट में शुरू हो रही है।
  • ऐसे में 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि खत्म हो रही है।
  • सनातन धर्म में किसी भी कार्य के लिए उदय तिथि का महत्व सबसे ज्यादा होता है। इसलिए गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी।

2 - 2025-08-06T105229.212

गणेश चतुर्थी पर स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त

  • गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।
  • चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे से शुरू हो रही है।
  • चतुर्थी तिथि का समापन 27 अगस्त 2025 को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है।
  • गणेश जी की स्थापना 27 अगस्त को 11 बजकर 06 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट तक की जा सकती है।
  • गणेश विसर्जन 6 सितंबर 2025 को पूरे दिन होगा।

इसे भी पढ़ें: गणेश जी की पूजा कैसे करें? जानें संपूर्ण विधि और सामग्री

गणेश चतुर्थी का महत्व

यह दिन गणपति के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बुद्धि, समृद्धि और विघ्न विनाशक के देवता माने जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री गणेश जी की पूजा से सारे विघ्न दूर होते हैं, और अन्य कार्यों में सफलता मिलती है।
इस दिन गणपति को दूर्वा, मोदक, सिंदूर, लाल पुष्प और 21 लड्डु का भोग लगाना विशेष फलदायी माना जाता है।

3 - 2025-08-06T105230.541

इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर पढ़े ये व्रत कथा, आने वाला हर संकट होगा दूर

गणेश चतुर्थी की परंपरा और उत्सव

इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की स्थापना करते हैं। कोई अपने घर में 1 दिन के गणपति लाते हैं, तो कुछ लोग 10 दिन के लिए गणपति को लाते हैं। इस उत्सव का रंग सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिलता है। 10 दिनों की पूजा के बाद गणपति का विसर्जन कर दिया जाता है। इसके लिए पंडाल भी सजाए जाते हैं।

गणेश चतुर्थी से जुड़े अन्य लेख

Ganesh Chaturthi Wishes Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra Modak Recipe

Ganesh Chaturthi Puja Samagri List

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
इस बार गणेश चतुर्थी पर कौन-सा योग बन रहा है?
बुध, गुरु और चंद्र का त्रिकोणीय दृष्टि-संयोग बन रहा है।
क्या इस बार गणपति की स्थापना के विशेष नियम हैं?
हां, तिथि और मुहूर्त अनुसार स्थापना करें और चंद्र दर्शन से बचें।
गणेश जी को किन खास चीजों को चढ़ाया जाता है?
गणेश जी पर दूर्वा घास और मोदक का भोग जरूर लगाया जाता है।
गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी?
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;