Ganesh Chaturthi Wishes & Quotes 2025: चल रहा हूं धूप में तो विनायक तेरी छाया है, शरण तेरी सच्ची है बाकी सब मोह माया है... गणेश चतुर्थी पर इन विशेज के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2025 ki Hardik Shubhkamnaye: इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को शायरी और विशेज भेजकर बधाई देते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भेज गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकती हैं।
Ganesh Chaturthi wishes and qoutes
Ganesh Chaturthi wishes and qoutes

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes:गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से देश में मनाया जाता है। इस दिन लोग गणपति बप्पा की मूर्ति घर में लाकर स्थापित करते और 10 दिनों तक पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मोदक का भोग लगाते हैं। ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के देवता गणपति बप्पा के इस शुभ अवसर पर हर घर में मोदक की सुगंध और गणपति बप्पा मोरया का जयकारा गूंज सुनाई देती है। साथ ही लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभ संदेश भेज इस की शुभकामनाएं देते हैं। यहां आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स लेकर आएं हैं,जिनके माध्यम से आप अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं।

गणेश चतुर्थी विशेज (Ganesh Chaturthi Wishes 2025)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
विघ्नहर्ता भगवान गणेश आपको सुख, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश जी आपके जीवन से सारे विघ्न हर लें
सुख-समृद्धि से भर दें आपका जीवन
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi shayari in hindi with image

आते हैं बड़े धूम-धाम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े धूम-धाम से गणपति जी,
इस गणेश चतुर्थी पर गणपति जी लाए
आपके जीवन में सुख और शांति
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है बप्पा के दरबार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi qoute

गणपति का शुभ आगमन,
जीवन में हो शुभ शगुन,
मिले आपको अपार धन,
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi Wishes 2025: 'लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी...' इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को दीजिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी कोट्स (Ganesh Chaturthi Quotes 2025)

खुशियों का मौसम है, बप्पा का स्वागत है,
हर घर में गणपति, हर मन में उमंग है।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाई

विघ्नहर्ता सबके दुखों को हरते हैं,
सुख-समृद्धि से सबका घर भरते हैं,
गणेश जी का आशीर्वाद बना रहे हम पर,
यही दुआ हम दिल से करते हैं।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2025

मोदक की खुशबू, लड्डू की मिठास,
बप्पा के आगमन से, हो पूरी हर आस।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाई

आपकी हर राह में उजाला हो,
गणेश जी का साथ हर पल हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes 2025

आया है बप्पा का त्योहार,
आओ सब मिलकर करें उनका सत्कार।
गणेश चतुर्थी की बधाई

गणेश चतुर्थी मैसेज 2025 (Ganesh Chaturthi Message in Hindi)

आई हैं बप्पा संग खुशियां,
मिटा दें हर गम, हर दूरियां
घर में हो आपके हर पल जश्न,
गणेश चतुर्थी की बधाई हो

रिद्धि-सिद्धि के हैं दाता,
सबके दुख हर लेते हैं,
गणपति जी की जय हो,
जीवन में खुशियां भर देते हैं

Happy Ganesh Chaturthi message 2025

आया है पावन पर्व गणेश चतुर्थी का,
घर-घर में गूंजे जयकारा गणपति बप्पा का,
आपके जीवन से दूर हो हर कष्ट,
यह आशीर्वाद है गणेश जी का

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया,
हर घर में उनका है डेरा,
दूर करें वो हर अंधेरा,
आपके जीवन में हो खुशियों का सवेरा

Ganesh Chaturthi message 2025

गणपति बप्पा को चढ़ाएं मोदक और लड्डू,
उनका आशीर्वाद मिले सबको,
इस चतुर्थी पर आपके सभी सपने हों पूरे,
आपको मिले हर खुशी दोगुनी।

गणेश चतुर्थी स्टेटस (Ganesh Chaturthi Status 2025)

बप्पा का आशीर्वाद मिले आपको हर राह पर,
खुशियां मिले आपको हर कदम पर,
यह पर्व खुशियों का आए आपके द्वार,
यही दुआ है हमारी इस गणेश चतुर्थी पर।
Ganesh Chaturthi 2025

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मोरया!

Ganesh Chaturthi 2025 qoute in hindi

विघ्नहर्ता गणेश हर संकट को हरते हैं,
भक्तों के मन में प्रेम हैं भरते ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई

लड्डू, मोदक और भक्ति है अपार,
गणेश जी करें सबका उद्धार।
शुभ गणेश चतुर्थी का पर्व

Ganesh Chaturthi 2025

भक्ति है, शक्ति है गणपति महाराज
सिद्धि और लक्ष्मी है महा गणपति
देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई

गणेश चतुर्थी से जुड़े अन्य लेख

Ganesh Chaturthi Date Ganesh Chaturthi Puja Vidhi Ganpati Mahotsav Date 2025 Ganesh Chaturthi Vrat Katha Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP