herzindagi
ways to get pregnant quickly

जल्दी प्रेग्नेंट होने के 5 जबरदस्‍त उपाय, आज ही आजमाएं और खुशखबरी पाएं

प्रेग्नेंसी में मुश्किल हो रही है? परेशान न हो। एक्‍सपर्ट से जानें, कैसे तन, मन और लाइफस्टाइल का सही बैलेंस बनाकर आप अननोन इंफर्टिलिटी को कम कर सकती हैं। इन 5 टिप्‍स को लगातार अपनाने से आपको पॉजिटिव रिजल्‍ट मिल सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 14:51 IST

प्रेग्‍नेंसी सिर्फ शारीरिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसके लिए तन, मन और लाइफस्‍टाइल तीनों का बैलेंस बेहद जरूरी होता है। आज की महिलाएं घर और बाहर दोनों जगह की जिम्मेदारी निभाती हैं, जिसकी वजह से थकावट, तनाव और असंतुलित दिनचर्या से रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि महिलाओं को गर्भधारण के लिए स्ट्रेस फ्री होना बेहद जरूरी है।

आजकल अननोन इंफर्टिलिटी (जब कारण पता न चले, फिर भी प्रेग्नेंसी नहीं होती है, तो इसे अननोन इंफर्टिलिटी कहते हैं।) की समस्या भी बढ़ती जा रही है। सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल होने के बाद भी कई महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पातीं। अगर आप भी ऐसी ही किसी कंडीशन से गुजर रही हैं, तो लगातार 3 महीनों तक ये 5 आसान उपाय अपनाने से आपकी प्रेग्‍नेंसी की संभावना लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इन टिप्‍स के बारे में हमें आशा आयुर्वेदा के दिल्‍ली सेंटर की डायरेक्टर और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्‍टर चंचल शर्मा विस्‍तार से बता रही हैं।

समय पर खाना खाएं

प्रेग्‍नेंसी के लिए डाइजेस्टिव सिस्‍टम का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

diet for pregnancy

  • आयुर्वेद में बताया गया है कि एक मील के बाद अगला भोजन 3-4 घंटे से पहले न करें।
  • अगर पिछला भोजन पूरी तरह नहीं पचा, तो अगला मील स्किप करना ही बेहतर है।
  • भोजन का अच्छी तरह से पचना बेहद जरूरी है।
  • रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले लें।
  • अच्छा डाइजेशन आपके हार्मोन्स और ओवुलेशन पर भी पॉजिटिव असर डालता है।

निद्रा: समय पर सोएं

नींद की कमी आपके हार्मोन के बैलेंस को बिगाड़ सकती है।

  • अगर आप जल्दी कंसीव करना चाहती हैं, तो रात में फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल कम करें।
  • रोज कम से कम 7 घंटे की गहरी नींद लें।
  • देर रात तक जागने से बचें।
  • सुबह जल्दी उठें। इससे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार और ओवुलेशन रेगुलर होगा।
  • दिन में झपकी लेने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं कृपया ध्यान दें! मां बनना हो सकता है आपके लिए मुश्किल...आज ही छोड़ दें ये आदतें

दिनचर्या: फिजिकली एक्टिव रहें

लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने से फर्टिलिटी पर बुरा असर होता है। अगर आप जल्‍दी प्रेग्‍नेंट होना चाहती हैं, तो फिजिकली एक्टिव रहें।

exercise help for healthy pregnancy

  • रोज 30-40 मिनट वॉक करें।
  • हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या योगासन करें।
  • ये सभी ब्लड फ्लो को सुधारते हैं, हार्मोन को बैलेंस करते हैं और गर्भधारण को आसान बनाते हैं।

स्ट्रेस मैनेजमेंट: प्राणायाम करें

आज तनाव सबसे बड़ी वजहों में से एक है, जिससे प्रेग्‍नेंसी में देरी होती है।

  • रेगुलर प्राणायाम करने से मन शांत होता है।
  • नींद अच्छी आती है।
  • तनाव कम होता है।
  • हार्मोन बैलेंस होते हैं।

ये सभी चीजें मिलकर प्रेग्‍नेंसी की संभावना को बढ़ाते हैं।

स्क्रीन टाइम कम करें

मोबाइल और लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट हार्मोन और नींद पर बुरा असर डाल सकती है।

blue light side effects on fertility

  • रात में फोन दूसरे कमरे में रखें।
  • सोने से पहले स्क्रीन का इस्‍तेमाल न करें।
  • पार्टनर के साथ समय बिताएं और बातचीत करें। इससे संबंध भी मजबूत होंगे और गर्भधारण की संभावना भी बढ़ेगी।

इसके अलावा, ओवुलेशन ट्रैक करना न भूलें। अपने ओवुलेशन के दिनों (Fertile Window) को ट्रैक करें। यही वो समय होता है, जब कंसीव करने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।

इसे जरूर पढ़ें: मां बनने में आ रही है मुश्किल? कहीं वजह आपकी बैठने की आदत तो नहीं

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।