herzindagi
why are my roses not blooming properly know reason and solution

Gardening Tips: पौधे की अच्छी तरह से देखभाल के बाद भी पूरा नहीं खिलता गुलाब का फूल, जानें क्या हो सकते हैं कारण

Why Are My Roses Not Blooming: गुलाब का पौधा थोड़ा नाजुक होता है। अगर मिट्टी बहुत गीली हो जाए, तो इसकी पौधे की जड़ें जल्दी खराब होने लग जाती हैं। इसके अलावा पौधे पर कीड़े और फंगस भी लगने लग जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 15:00 IST

How To Get Roses To Bloom in Pot: गुलाब का फूल शायद ही कोई होगा, जिसे पसंद नहीं होगा। यह पौधा इतना सुंदर लगता है कि लोग अपने गार्डन या घर के बाहर इसे लगाना पसंद करते हैं। लाल, पीले, गुलाबी और सफेद रंग के गुलाब के फूल गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं। कुछ लोगों के घर में आपको कोई और पौधा नहीं मिलेगा, तो गुलाब का जरूरी मिलेगा। ज्यादातर लोग जब भी गार्डनिंग शुरू करते हैं, तो सबसे पहले गुलाब का पौधा ही लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर पौधा लगाने के बाद आप इसका सही से ख्याल नहीं रखती हैं, तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। जैसे कभी पौधे में कली ही नहीं लगती और अगल कली आती भी है, तो फूल खिलता नहीं। कई पौधों के फूलों के पत्ते बिना छुए ही झड़ने लगते हैं। अगर आपके गमले में लगे गुलाब के पौधे फूल तो दे रहा है, लेकिन फूल अच्छे से खिल नहीं रहा है, तो इसमें कुछ समस्या हो सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ कारण बताएंगे। इन्हें समझ कर आप अपने पौधे का ख्याल रख पाएंगी।

गुलाब के फूल अच्छे से क्यों नहीं खिल रहे?

इसका सबसे बड़ा कारण धूप हो सकता है। अगर पौधे को अच्छे से धूप नहीं मिल रही है, तो पौधे के फूल सही से खिल नहीं पाते। ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे को रोज कम से कम 3–4 घंटे की धूप मिलना जरूरी होता है। अगर धूप अच्छी नहीं मिलेगी, तो कली खिलना भी मुश्किल हो जाता है। ध्यान दें कि आपने पौधा कहां रखा है। अगर धूप वहां नहीं आती है, तो आपको गमले की लोकेशन बदल देनी चाहिए।

gulab ke paudhe ki dekhbhal

पानी की कमी

पानी की कमी होना भी फूल के सही से न खिलने का कारण हो सकता है। जड़ों तक अगर पानी नहीं पहुंचता है, तो पौधा सही से फूल नहीं दे पाता। इसके अलावा पौधे में कली भी नहीं बनेगी। पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी और कम पानी दोनों ही नुकसान दायक होता है। इसलिए, अगर आप चाहती हैं कि पौधे में फूल अच्छे से खिले तो मिट्टी को सूखने न दे। आप गमले में समय-समय पर देते रहें। अगर आपको लगता है कि मिट्टी गीली है, तो उसमें पानी डालने की जरूरत नहीं है। पौधों का ख्याल रखने के लिए जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- Rose Plant: सितंबर खत्म होने से पहले गुलाब के गमले में डाल दें ये जादुई पाउडर, हर डाली पर खिलेंगे इतने फूल कि गिनती जाएंगे भूल

how to get roses to bloom in POT

खाद और पोषण की कमी

फूल का अच्छे से न खिलने का कारण खाद और पोषण की कमी भी हो सकता है। जब पौधा बहुत ज्यादा पुराना हो जाता है, तो इसमें खाद और पोषण का ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप उसे पानी डालकर ऐसे ही छोड़ देंगी, तो आपके लिए पौधे को लंबे समय तक संभालना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आपको समय-समय खाद डालना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- इतनी बारिश में भी सूख रहा है बालकनी में रखा गुलाब का पौधा? इस समय डालें होममेड खाद, बड़े-बड़े और गुलाबी फूलों से भर जाएगा गमला

इसके अलावा कीड़े और फंगस का हमला या छंटाई न करना भी फूल न खिलने का कारण हो सकता है।

how to get roses to bloom in PO

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।