herzindagi
toothache natural home remedy with mustard oil

दांत दर्द का काल! क्या आप जानती हैं महंगे पेनकिलर से 10 गुना तेजी से काम करता है ये 5 रुपये वाला देसी नुस्खा?

दांत में दर्द होने पर हम लोग तुरंत पेनकिलर लेने लगते हैं। क्या आप जानती हैं कि आपकी रसोई में मौजूद सिर्फ 5 रुपये की लागत वाली ये तीन चीजें मिलकर किसी भी दवा से कहीं ज्‍यादा तेजी से काम कर सकती हैं? जी हां, दादी-नानी के जमाने का यह अचूक आयुर्वेदिक नुस्खा आपको मिनटों में राहत देकर दर्द को शांत कर देगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 19:34 IST

दांत का दर्द ऐसा दर्द है, जो बर्दाश्त नहीं होता है। यह अचानक शुरू होता है और कई बार रात के समय इतना बढ़ जाता है कि नींद तक उड़ जाती है। ऐसे में हम तुरंत महंगी पेनकिलर की ओर भागते हैं, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि आपकी रसाई में मौजूद कुछ चीजें इस दर्द को पलक झपकते ही कम कर सकती हैं?

आज हम आपको बताएंगे दादी-नानी के जमाने का एक ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा, जो बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आपको मिनटों में राहत दे सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 5 रुपये खर्च करने होंगे और यह किसी भी पेनकिलर से कई गुना तेजी से असर करता है। इस नुस्‍खे की जानकारी नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया दे रही हैं। वह फरीदाबाद के 'डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर' से जुड़ी हैं और वह एक्यूपंक्चर (मास्टर्स), एक्यूप्रेशर और कपिंग थेरेपी में स्‍पेशलिस्‍ट हैं।

जरूरी सामग्री

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होती है-

  • काली मिर्च- एक चुटकी
  • लौंग का पाउडर- एक चुटकी (या एक पिसी हुई लौंग)
  • सरसों का तेल- कुछ बूंदें

mustard oil benefits for teeth

कैसे बनाएं यह असरदार पेस्ट?

  • एक छोटी कटोरी में काली मिर्च और लौंग का पाउडर डालें।
  • इसमें 3-4 बूंदें सरसों का तेल मिलाएं।
  • इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • अब इस पेस्ट को हल्के हाथों से दर्द वाले दांत या मसूड़े के आस-पास धीरे-धीरे लगाएं।
  • इसे 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें।
  • इस पेस्ट को निगलें नहीं।
  • आपको 20 मिनट में ही आराम महसूस होगा।

इसे जरूर पढ़ें: दांत दर्द करता है परेशान तो यह आयुर्वेदिक नुस्‍खा आएगा काम

कैसे काम करता है यह पावरफुल पेस्‍ट?

यह पावरफुल पेस्‍ट दर्द को नेचुरली कम करता है और इंफेक्‍शन से भी लड़ता है। ये तीनों चीजें मिलकर नेचुरल मल्टी-एक्शन फॉर्मूला बनाती है।

  • लौंग का पाउडर यूजेनॉल से भरपूर होता है। यह पावरफुल एनेस्थेटिक है। यह दर्द वाले हिस्‍से को तुरंत सुन्न कर देता है और सूजन को कम करता है
  • काली मिर्च में पिपेरिन नामक तत्‍व होता है। यह एक नेचुरल पेनकिलर है। यह मसूड़ों में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे दर्द के सिग्नल ब्रेन तक कम पहुंचते हैं।
  • सरसों का तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह वाहक के रूप में काम करता है, जो लौंग और काली मिर्च के गुणों को मसूड़ों की गहराई तक ले जाता है। इसमें मौजूद गुण इंफेक्‍शन और बैक्‍टीरिया से लड़कर दर्द को जड़ से कम करते हैं।

black pepper for toothache

पेस्‍ट के अन्‍य फायदे

  • सरसों के तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मसूड़ों की सूजन को कम करते हैं और मजबूत बनाते हैं।
  • काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपेरिन मसूड़ों के टिश्यू में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे दांतों की जड़ें मजबूत होती हैं और दर्द में राहत मिलती है।
  • लौंग और सरसों के तेल का यह कॉम्बिनेशन मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को कम करता है, जिससे मुंह की बदबू और इंफेक्‍शन दोनों कम होते हैं।
  • यह पेस्‍ट नेचुरल एंटी-सेप्टिक की तरह काम करता है, जो दांतों की सतह को साफ रखता है और मसूड़ों में फंसे बैक्‍टीरिया को नष्ट करता है।
  • लौंग के यूजेनॉल तत्व और सरसों के तेल के गुण दांतों पर बनने वाले प्लाक को कम करते हैं और कैविटी से बचाव करते हैं।
  • जिन महिलाओं के दांतों से ब्रश करते समय ब्‍लड आता है, उनके लिए यह नुस्खा बेहद उपयोगी है। यह सूजन और इंफेक्‍शन को शांत करके मसूड़ों को हेल्‍दी बनाता है।
  • यह पेस्ट एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर है, जो लंबे समय तक ताजगी का एहसास दिलाता है।
  • सरसों के तेल और काली मिर्च का पेस्‍ट हल्का एक्सफोलिएटिंग असर देता है, जो दांतों से पीलापन कम कर नेचुरली सफेद बनाता है।
  • लौंग के दर्द दूर करने वाले गुण और सरसों के तेल का गर्माहट भरा असर मिलकर नसों को शांत करते हैं और दांत दर्द को दूर करते हैं।

natural way to relieve toothache

पेनकिलर से पहले इसे आजमाएं

अगली बार दांत दर्द होने पर महंगे पेनकिलर की जगह, इस आयुर्वेदिक नुस्खे को आजमाकर देखें। यह नुस्खा इंस्टेंट रिलीफ देता है और ओरल हेल्‍थ को भी अच्‍छा रखता है। इससे आपके दांत और मसूड़े अंदर से मजबूत बनते हैं। आप इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि यह नुस्खा अस्थायी राहत के लिए है। अगर दर्द बार-बार हो रहा है या बहुत तेज है, तो असली कारण का पता लगाने के लिए आप डेंटिस्‍ट के पास जरूर जाएं।

इसे जरूर पढ़ें: इन 8 आदतों से धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं आपके दांत, तीसरी गलती करते हैं सभी

जी हां, प्राकृतिक उपचार अक्सर हमारे घर की रसोई में ही छिपे होते हैं। सरसों का तेल, लौंग और काली मिर्च, ये तीनों न सिर्फ स्वाद बढ़ाने में कमाल हैंबल्कि इनमें आपकी स्‍माइल को पेन-फ्री का सीक्रेट भी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।