herzindagi
how can i balance my hormones easily

हार्मोनल बैलेंस के लिए आज ही छोड़ें ये 10 चीजें

हेल्दी रहने के लिए हार्मोन्स का संतुलित होना बहुत जरूरी है। हार्मोनल बैलेंस के लिए कुछ आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए। ये आदतें हार्मोन्स को इंबैलेंस करती हैं जिससे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2023-05-29, 11:46 IST

शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस रहना बहुत जरूरी है। हार्मोन्स के असंतुलित होने का महिलाओं के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हार्मोनल इंबैलेंस के लक्षण भी शरीर में साफ नजर आने लगते हैं। हार्मोन्स के असंतुलित होने पर थकान, डिप्रेशन, उदासी, चिंता, वजन का बढ़ना, फर्टिलिटी और भूख पर असर, स्किन और बालों पर असल जैसी कई परेशानी हो सकती हैं। जहां एक तरफ अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी बदलाव कर, आप हार्मोन्स को बैलेंस कर सकती हैं तो वहीं दूसरी तरफ आपकी कुछ आदतें शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस पैदा कर सकती हैं। डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन आदतों के बारे में जानकारी है, जिन्हें हार्मोन्स में बैलेंस बनाए रखने के लिए तुरंत छोड़ देना चाहिए।

  • दिन की शुरुआत कैफीन ड्रिंक के साथ करना भी हार्मोनल इंबैलेंस की वजह हो सकता है। इससे स्ट्रेस हार्मोन लेवल पर प्रभाव पड़ता है। स्लीप पैटर्न पर असर पड़ता है, आंतों से जुड़ी परेशानी हो सकती हैं।

caffine drink cause hormonal imbalance

  • एल्कोहल लेने से भी आंतों की सेहत(आंतों की सेहत कैसे सुधारें?)प्रभावित होती है जिसका असर हार्मोनल बैलेंस पर पड़ता है।
  • प्रोबायोटिक फूड्स, गट हेल्थ और हार्मोन्स के लिए अच्छे होते हैं इसलिए अगर आप अपनी डाइट में प्रोबायोटिक फूड्स को शामिल नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर हार्मोनल बैलेंस पर होता है।
  • डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं का भी हार्मोनल बैलेंस से सीधा रिश्ता है। इसलिए अगर आप लंच के बाद सौंफ वाली चाय नहीं पीते हैं तो इससे आपका डाइजेशन और हार्मोन्स प्रभावित होते हैं।
  • अगर आप मील्स में हाई कार्ब्स और लो प्रोटीन को शामिल करते हैं तो इससे इंसुलिन लेवल स्पाइक हो सकता है और ब्लड शुगर लेवल पर भी असर हो पड़ सकता है।
  • सुबह 6-9 बजे के बीच 15 मिनट की वॉक बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो कोर्टिसोल लेवल प्रभावित हो सकता है। साथ ही विटामिन डी के अब्जॉर्बशन भी कम हो सकता है।
  • अगर आप दिन भर में 2 लीटर से कम पानी पीती हैं तो डिहाइड्रेशन हो सकता है जिसकी वजह से शरीर के फंक्शन और हार्मोन्स के प्रोडक्शन पर असर होता है।
  • अपनी डाइट में सलाद को न शामिल करने का असर भी हार्मोन्स पर पड़ता है। सलाद में फाइबर होती है। यह कब्ज को खत्म करती है, डाइजेशन के लिए बहुत अच्छी होती है। हार्मोन्स सिंथेसिस के लिए भी फाइबर जरूरी है।hormonal imbalance foods to avoid
  • देर रात डिनर करने की वजह से भी मेटाबॉलिज्म स्लो(मेटाबॉलिज्म तेज करने के घरेलू उपाय) होता है जिसकी वजह से अपच हो सकता है। इससे हार्मोनल हेल्थ पर असर होता है।
  • अगर आप बाहर के खाने का अधिक सेवन करती हैं तो यह भी आपकी हार्मोनल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। बाहर के खाने में प्रोसेस्ड कार्ब्स और अधिक तेल होता है, जिससे हार्मोन्स पर असर होता है।

यह भी पढ़ें- असंतुलित हार्मोन्स को बैलेंस करने के लिए अपनाएं यह 5 नेचुरल तरीके

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

यह भी पढ़ें- अगर शरीर में हो रहा है हार्मोन इम्बैलेंस तो कुछ ऐसे दिखेंगे संकेत

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।