Tips and Tricks: महंगे लेजर और सर्जरी की नहीं पड़ेंगी जरूरत, अब 50 रुपये के तेल से भी कम हो सकता है मस्सा

टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मस्सों को कम करने में मदद करते हैं। यह न सिर्फ मस्सों को सुखाता है, बल्कि त्वचा को इंफेक्‍शन से बचाकर नई स्किन को उभरने में भी मददगार होता है। 
masse kam karne ke upay
masse kam karne ke upay

मस्से त्वचा पर होने वाली आम समस्या है। यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होती है। ये छोटे-छोटे उभार देखने में भले ही हानिरहित लगें, लेकिन अगर इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह बढ़ भी सकते हैं और दूसरों तक भी फैल सकते हैं।
आजकल मस्‍सों के इलाज के लिए कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं, लेकिन आप इसे नेचुरल तरीके से भी कंट्रोल कर सकती हैं। जी हां, हम टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) के बारे में बात कर रहे हैं, जो जिसे त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए सबसे आसान और असरदार उपाय माना जाता है। मस्सों को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल कितना असरदार है और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? इस में हमें आयुर्वेद‍िक एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार बता रहे हैं।

मस्‍सों के लिए टी ट्री ऑयल क्यों असरदार है?

टी ट्री ऑयल में टर्पिनेन-4-ओल (Terpinen-4-ol) और अन्य कई शक्तिशाली तत्‍व होते हैं, जो मस्सों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। यह तीन मुख्य तरीकों से काम करता है।

how to apply tea tree oil on warts safely

  • सबसे पहले, इसमें एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो मस्सों को पैदा करने वाले वायरस को बढ़ने से रोकते हैं। रेगुलर इस्‍तेमाल से मस्से की जड़ कमजोर पड़ने लगती है और धीरे-धीरे सिकुड़कर खत्म हो जाता है।
  • दूसरा, इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण त्वचा को इंफेक्‍शन से बचाते हैं और मस्से वाली जगह पर खुजली, जलन या सूजन को कम करते हैं, जिससे आराम मिलता है।
  • तीसरा, टी ट्री ऑयल मस्सों को सुखाकर हटाने के साथ-साथ त्वचा को रिपेयर करने में भी मदद करता है। यह मस्से हटने के बाद उस जगह पर नई और हेल्‍दी त्वचा लाने में मददगार होता है।

टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?

मस्सों पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है।

step by step tea tree oil wart treatment

  • सबसे पहले टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करने से पहले मस्‍से वाले त्‍वचा को गुनगुने पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोंछकर सुखा लें।
  • इसके बाद कॉटन में 2–3 बूंदें शुद्ध टी ट्री ऑयल डालकर सीधे मस्से पर लगाएं। ध्यान रखें कि तेल आस-पास की हेल्‍दी त्वचा पर न लगे।
  • इसे तेल लगाने के बाद 5-10 मिनट तक सूखने दें ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह से समा जाए।
  • यदि आप गहरा असर चाहती हैं, तो रात को मस्से पर तेल लगाकर उस हिस्से को पट्टी से कवर करें, ताकि पूरी रात असर बना रहे।
  • इस प्रोसेस को दिन में 2–3 बार रेगुलर करने से मस्से धीरे-धीरे सूखकर झड़ सकते हैं।
how to apply tea tree oil on warts safely

सावध‍ानियां

टी ट्री ऑयल पावरफुल तेल है, इसलिए इसका इस्‍तेमाल सावधानी से करना चाहिए। सेंसिटिव त्‍वचा वाली महिलाएं इसे नारियल, सरसों या तिल के तेल में मिलाकर ही लगाएं, ताकि जलन कम हो।

  • यदि मस्से चेहरे, आंखों या सेंस‍िटिव हिस्सों के पास हैं, तो इस्‍तेमाल ज्‍यादा सावधानी से करें। बच्चों और प्रेग्‍नेंट महिलाओं को इसका इस्‍तेमाल करने से पहले एक्‍सपर्ट से बात करनी चाहिए।
  • ध्यान रखें कि रिजल्‍ट तुरंत नहीं मिलते हैं। मस्सों को कम करने के लिए कम से कम 2 से 4 हफ्ते तक रेगुलर इस्‍तेमाल करना जरूरी है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP