herzindagi
What is the best diet to improve your health

सेहत को बूस्ट करने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, अपनाएं ये सिंपल डाइट प्लान

अच्छा खाना खाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अपने घर में मौजूद सिंपल इंडियन फूड से ही अपनी सेहत को नेचुरल तरीके से बेहतर बना सकते हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-06-03, 17:01 IST

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो हेल्थ कौनशियस होंगे और हर मुमकिन कोशिश करते रहते होने अपनी सेहत को बेहतरीन बनाने के लिए, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोकस बहुत बड़ी-बड़ी चीजों पर चला जाता है बजाय छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो करने के, जिसके चलते नतीजा हमें मन मुताबिक़ नहीं मिल पाता है। उदाहरण के तौर पर, हम अच्छी सेहत पाने के लिए खाना-पीना बहुत लिमिटेड और बहुत चूजी कर देते हैं। इसके अलावा, डाइट के नाम पर खुद की बॉडी के साथ ही गलत करने लग जाते हैं। ऐसे में विश न्यू वैलनेस के हेल्थ एक्सपर्ट करण खुराना ने हमें एक सिंपल डेली रूटीन वाला डाइट प्लान बताया जिसे फॉलो करके हम बिना मेहनत-मशक्कत के अपनी हेल्थ को बूस्ट कर सकते हैं।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए सिंपल डाइट प्लान

अच्छा खाना खाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अपने घर में मौजूद सिंपल इंडियन फूड से ही अपनी सेहत को नेचुरल तरीके से बेहतर बना सकते हैं।

Balanced diet chart

सुबह इस समय करें दिन की शुरुआत

अपने दिन की शुरुआत सुबह 6 से 8 बजे के बीच में करें यानी कि सुबह 6 से 8 बजे के बीच में सोकर उठ जाएं। सबसे पहले, नींबू और शहद को गर्म पानी में मिलाकर पिएं। यह आपके शरीर की अंदर से सफाई करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज़ करता है। इसके 30 मिनट बाद 5-6 भीगे हुए बादाम और 2-3 भीगे हुए अखरोट खाएं। ये मेवे आपके दिमाग के लिए ज़रूरी फैट और प्रोटीन को प्रोवाइड करते हैं।

यह भी पढ़ें: इंसुलिन रेजिस्टेंस के चलते क्यों बढ़ता है मोटापा ? जानें

ब्रेकफास्ट का ये है बेस्ट टाइम

अगर आप खुद को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपका ब्रेकफास्ट सही टाइम पर हो जाए। सुबह के नाश्ते का सबसे सही समय माना जाता है सुबह के 9 बजे। सुबह 9 बजे ब्रेकफास्ट में सब्ज़ी वाला पोहा मूंगफली के साथ और एक गिलास छाछ, दो पराठे दही और अचार के साथ, सब्ज़ियों से भरा ओट्स उपमा, मूंग दाल चीला पुदीने की चटनी के साथ आदि इनमें से कोई भी 1 चीज आप ब्रेकफास्ट में खाएं।

यह विडियो भी देखें

साथ ही, एक मौसमी फल जैसे केला, सेब या पपीता भी अपने ब्रेकफास्ट में जरूर ऐड करें। इसके अलावा, सुबह और दोपहर के बीच का नाश्ता यानी कि 9 बजे ब्रेकफास्ट के बाद 11 बजे नाश्ता फिर करें और 11 बजे के नाश्ते में नारियल पानी पी सकते हैं या एक मुट्ठी भुने चने खा सकते हैं। ये दोनों चीज़ें आपको तुरंत ताकत देंगी और पेट भी भारी नहीं लगेगा।

लंच का टाइम क्या होना चाहिए?

अगर आप अपनी हेल्थ को बूस्ट करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि रोजाना दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लंच कर लें। लंच में 2 रोटी या 1 कटोरी चावल, 1 कटोरी दाल, 1 कटोरी मौसमी सब्ज़ी, खीरा, टमाटर और प्याज का सलाद और 1 छोटी कटोरी दही आदि खाएं।

शाम का नाश्ता कैसा होना चाहिए?

लंच के बाद शमा का नाश्ता करना जरूरी है ताकि लंच और डिनर के बीच ज्यादा गैप न हो जाए, लेकिन ये भी जरूरी है कि शाम का नाश्ता हल्का हो ताकि आप डिनर अच्छे से कर सकें। ऐसे में शाम के नाश्ते में ग्रीन टी के साथ 2-3 डाइजेस्टिव बिस्कुट या एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स चाट या फिर आप मौसमी फल का भी मज़ा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुबह के वक्त पानी में डालकर पिएं यह खास पाउडर, 7 समस्याओं में होगा फायदा

रात का खाना कब तक खा लेना चाहिए?

रात का खाना 7 से 8 बजे के बीच खा लेना चाहिए। रात के खाने में आप 2 रोटी या 1 कटोरी खिचड़ी, 1 कटोरी सब्ज़ी की करी या दाल और सलाद खा सकते हैं। इसके अलावा, सोने से पहले एक गिलास गर्म हल्दी वाला दूध पिएं। यह आपको अच्छी नींद लेने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा।

Balanced diet food list

खाएं ये नेचुरल सप्लीमेंट्स

अगर आप सप्लीमेंट्स खाना चाहते हैं तो इन नेचुरल सप्लीमेंट्स को चुन सकते हैं:

  • आंवला: रोज़ एक ताज़ा आंवला खाएं या आंवले का जूस पिएं। इसमें भरपूर विटामिन सी होता है।
  • मेथी दाना: एक चम्मच मेथी दाना रात भर भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट खाएं। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा है।
  • तुलसी: रोज़ 4-5 पत्ते चबाएं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
  • अदरक: चाय या सब्ज़ियों में अदरक डालें। यह पाचन सुधारता है।
  • अच्छी सेहत के लिए जरूरी बातें
  • रोज़ 8-10 गिलास पानी ज़रूर पिएं।
  • धीरे-धीरे खाएं और खाने को अच्छी तरह चबाएं।
  • पैकेट वाले खाने से बचें।
  • अपनी डाइट में अलग-अलग रंग की सब्ज़ियां शामिल करें।
  • कोई भी मील न छोड़ें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।