वजाइनल हेल्थ का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है लेकिन अक्सर महिलाएं इसमें चूक जाती हैं,महिलाएं अक्सर अंडरगारमेंट्स खरीदते वक्त ध्यान नहीं देती हैं और बाद में वजाइनल हेल्थ को नुकसान होता है। इसके कारण इंफेक्शन, रैशेज और भी कई तरह की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आप जब भी अंडरवियर खरीदें इन बातों का ध्यान रखें। Dr Manisha Ranjan, Senior consultant obstetrician & gynecologist, Motherhood Hospital, Noida से जानते हैं इस बारें में।
अंडरवियर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- वजाइना बहुत ही नाजुक अंग होता है ऐसे में आप जब भी अंडरवियर खरीदें कॉटन फैब्रिक का ध्यान रखें, कॉटन पैंटी में पसीने आराम से सुख जाते हैं,वजाइनल एरिया में हवा आराम से पास हो जाता है,जबकि नायलॉन की पैंटी में पसीने नहीं सूखते हैं इससे वजाइना में खुजली, इन्फेक्शन होने लगते हैं।
- महिलाएं फैशन के चक्कर में लेस, जिप या बटन वाली अंडरवियर खरीद लेती हैं जबकि इससे रैशेज हो सकता है, ध्यान न देने पर वजाइनल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
- अंडरवियर खरीदते वक्त साइज का ध्यान रखना चाहिए, थोड़ी ढीली पैंटी ही पहनना अच्छा होता है, टाइट पैंटी से वजाइना की सेहत पर बुरा असर पड़ता है,अंडरवियर टाइट होने पर एयर पास नहीं हो पाता है इससे बैक्टीरिया ग्रोथ भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें-वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकती हैं सुबह की ये आदतें
- अच्छी और स्मूथ सिलाई वाली ही पैंट खरीदें, क्यों की कई बार पैंटी की सिलाई रफ होती है इस वजह से आपको इरिटेशन हो सकता है।
- वजाइनल हेल्थ मेंटेन रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप हर रोज पैंटी चेंज करें,एक ही अंडरवियर कई दिनों तक पहनने से आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अंडरवियर को इंफेक्शन फ्री रखने के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें-बुढ़ापे में भी ब्रेन रहेगा हेल्दी, फॉलो करें ये 5 आदतें
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों