herzindagi
 rituals help you to boost weight loss journey

वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकती हैं सुबह की ये आदतें

वजन कम करने के लिए लोग किसी भी वक्त जिम में वर्कआउट करने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन सिर्फ इतना करना ही काफी नहीं, वजन कम करने के लिए सुबह सवेरे इन आदतों को फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 15:45 IST

फिट रहना आजकल के लोगों के लिए पैशन बन गया है, लेकिन फिटनेस मेंटेन करना इतना आसान नहीं... लोग बढ़ते वजन को कम करने के लिए तरह-तरह की डाइट फॉलो कर रहे हैं एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन रिजल्ट मन मुताबिक नहीं मिलता है। हालांकि, अगर आप वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे मॉर्निंग रिचुअल के बारे में बता रहे हैं जिसे अगर आप रोज फॉलो करते हैं तो आपका वजन आसानी से कम हो सकता है। फिटनेस कोच कुसुम इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

 वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकती हैं सुबह की ये आदतें

warm water in morning

  • आसानी से वेट लॉस करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप हर रोज एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट देने का काम करता है। इसके साथ ही यह है शरीर को डिटॉक्स भी करता है। 
  • कुछ लोग वजन कम करने के चक्कर में नाश्ता स्किप कर देते हैं,जबकि सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट लेना बहुत जरूरी है। प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट करने से आपको तृप्ति महसूस होती है पेट भरा हुआ रहता है और इससे कुछ भी अनहेल्दी खान की क्रेविंग नहीं होती। 
  • सुबह जल्दी उठकर नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से भी वेट लॉस करने में मदद मिलती है। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, फैट बर्न करने में मदद मिलती है। 

यह भी पढ़ें-मानसून में गठिया का दर्द बढ़ जाए तो क्या करें?

morning habits to loose weight

  • हर रोज सुबह एक्सरसाइज के साथ ही आप मेडिटेशन करें, इससे स्ट्रेस मैनेज होता है। सुनकू का एहसास होता है तो स्ट्रेस हार्मोन का स्तर भी काम होता है। यह फैट स्टोरेज को रोकता है, यह आपको माइंडफुल खाने के लिए भी प्रेरित करता है। 
  • हर सुबह आपको शावर जरूर लेना चाहिए, इससे आपकी नींद खुलती है। आलस दूर होता है शरीर में फुर्तीलापन आता है,और एक्टिव रहने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
  • बेहतर होगा कि कुछ टाइम धूप में खुले वातावरण में भी वक्त बताएं, इससे विटामिन डी मिलता है। मूड बेहतर होता है

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-पूरा दिन नींद से भारी रहती हैं पलकें? इन 5 आदतों से दूर होगी आलस और नींद की समस्या

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।