herzindagi
Can low protein cause loose skin new

सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकती है प्रोटीन की कमी

प्रोटीन एक ऐसा मैक्रो न्यूट्रिएंट है, जिसे सेहत के लिए बहुत जरूरी माना गया है। लेकिन जब आपके शरीर में प्रोटीन की कमी होती है तो इससे स्किन को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-17, 12:14 IST

शरीर के लिए तीन मैक्रो न्यूट्रिएंट्स बेहद ही जरूरी माने गए हैं। इन्हीं में से एक है प्रोटीन। इसे शरीर के बिल्डिंग ब्लॉक के रूप में देखा जाता है। यह आपकी मसल्स को रिपेयर और बिल्ड अप करने में मदद करता है। हालांकि, प्रोटीन का काम सिर्फ इतना ही नहीं है। यह आपकी मसल्स के लिए तो एसेंशियल है ही, लेकिन साथ ही साथ स्किन के लिए भी यह उतना ही जरूरी है। 

जब शरीर में प्रोटीन की कमी होती है तो इसका असर स्किन, बाल यहां तक कि नाखूनों पर भी नजर आता है। प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा केराटिन, कोलेजन और इलास्टिन बनाने के लिए प्रोटीन के अमीनो एसिड का उपयोग कर सकती है। इसलिए, जब शरीर में इसकी कमी होती है तो स्किन पर भी इसका इफेक्ट साफतौर पर दिखाई देता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि प्रोटीन की कमी से स्किन पर क्या असर पड़ सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care tips: ओट्स के इस्तेमाल से स्किन को बनाएं हाइड्रेट, जानें तरीका

protein deficiency can cause skin problems

रिंकल्स नजर आना

अगर आपकी स्किन समय से पहले ही बूढ़ी होने लगी है या फिर आपको अपनी स्किन में ढीलापन व रिंकल्स आदि नजर आने लगे हैं तो यह प्रोटीन की कमी के कारण भी हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि प्रोटीन की कमी से कोलेजन उत्पादन में कमी हो सकती है। कोलेजन एक संरचनात्मक प्रोटीन है जो आपकी स्किन को एक फर्मनेस देता है और इससे स्किन की इलास्टिसिटी इंप्रूव होती है।

Can protein deficiency cause skin problems

अनइवन स्किन टोन की समस्या

अगर आपको पिछले कुछ समय अनइवन स्किन टोन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके पीछे शरीर में प्रोटीन की कमी भी जिम्मेदार हो सकती है। दरअसल, प्रोटीन मेलेनिन के उत्पादन में शामिल होते हैं। यह स्किन कलर के लिए जिम्मेदार पिगमेंट है। यही कारण है कि जब प्रोटीन की कमी होती है तो आपको अनइवन स्किन टोन की समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ, इससे आपको पिगमेंटेशन की शिकायत भी हो सकती है।

स्किन का रूखापन बढ़ना

हेल्दी स्किन बनाए रखने के लिए उसके हाइड्रेशन का ख्याल रखना होता है। प्रोटीन आपकी स्किन हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए, जब शरीर में बहुत अधिक प्रोटीन की कमी हो जाती है तो इससे स्किन का रूखापन बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं, इससे आपको सूखेपन के अलावा फ्लेकी स्किन और अन्य कई तरह की स्किन प्रोब्लम्स होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन एक्सपर्ट टिप्स की मदद से अपनी आंखों के नीचे की अंडर आई लाइन को करें कम, जानिए तरीका

what might the  signs of a protein deficiency be

हेयर और नेल हेल्थ पर असर

अगर शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है तो स्किन के साथ-साथ हेयर और नेल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर पड़ता है। हो सकता है कि आपके नाखून कमजोर हो जाए और बार-बार टूटने लगे या फिर बाल पतले नजर आने लगें। बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती जाए। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बाल और नाखून भी प्रोटीन, मुख्य रूप से केराटिन से बने होते हैं। प्रोटीन की कमी सीधे तौर पर बाल और नाखूनों को प्रभावित करती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।