
Chaat Sprout Recipe: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम हेल्दी खाना बनाने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको एक ऐसी रेसिपी मिल जाए जो मिनटों में तैयार हो जाए और तेल-मसालों से भी दूर रहे। इस लेख में आज हम बात कर रहे हैं इंस्टेंट और हेल्दी स्प्राउट चाट की, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है। यह चाट आपके शरीर को जरूरी पोषण भी देती है। बता दें कि इसमें तेल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता और मसाले भी बहुत कम पड़ते हैं, जिससे यह आपके लिए एक परफेक्ट, हल्का और पौष्टिक नाश्ता या स्नैक बन जाता है। नीचे देखिए इसे बनाने की आसान रेसिपी


इसे भी पढ़ें- बारिश का मजा दोगुना कर देगा बिहार का चना घुघनी, कम तेल में बनाएं चटपटा नाश्ता.. फटाफट तैयार करने के लिए जान लें रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
स्प्राउट चाट बनाने की रेसिपी
सबसे पहले अंकुरित अनाज चना और मूंग दाल को तैयार कर लें। आप इन्हें कच्चा इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर हल्का सा उबाल लें।
एक बड़ा कटोरा लें। इसमें तैयार किए हुए स्प्राउट्स, बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर और खीरा डाल दें।
अब इसमें चाट मसाला, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें।
ऊपर से ताजा नींबू का रस निचोड़ें। अगर आप थोड़ा और चटपटा चाहती हैं, तो इसमें हरी चटनी और मीठी चटनी भी मिला दें।
सभी सामग्री को हल्के हाथ से अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाले और नींबू का रस हर स्प्राउट में अच्छी तरह मिक्स हो जाए।
तैयार चाट को एक सर्विंग बाउल में निकालें। ऊपर से बारीक कटा हुआ हरा धनिया और थोड़े से अनार के दानों से सजाएं।
अब इसे आप बच्चों के लंच बॉक्स और सुबह के नाश्ते में दे सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।