इन कंडीशन में फूड क्रेविंग्स कम होना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानें

यह तो हम सभी जानते हैं कि बहुत अधिक फूड क्रेविंग्स सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन ऐसी कुछ कंडीशन होती हैं, जब फूड क्रेविंग्स कम होना भी अच्छा नहीं माना जाता है।

food cravings lead to

फूड क्रेविंग्स होना बेहद ही आम बात है। अक्सर हम सभी को कुछ फ्राइड, मीठा या नमकीन खाने की बहुत अधिक इच्छा होती है। यह फूड क्रेविंग इतनी अधिक होती है कि हम चाहकर भी खुदकर को रोक नहीं पाते हैं और बहुत अधिक प्रोसेस्ड और हाई कैलोरी फूड का सेवन कर लेते हैं। जिसके कारण सेहत पर नेगेटिव असर पड़ता है। बार-बार होने वाली फूड क्रेविंग्स के कारण आपका वजन बढ़ सकता है, बल्कि इससे आपको अन्य भी कई तरह की हेल्थ प्रोब्लम्स हो सकती है। अमूमन यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को अपनी फूड क्रेविंग्स पर कण्ट्रोल करना चाहिए।

जब किसी व्यक्ति की फूड क्रेविंग्स कम होने लगती हैं तो इसे एक अच्छा संकेत माना जाता है। हालांकि, हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी आपकी फूड क्रेविंग्स कम होना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। जब आप ऐसे फूड्स को खाते हैं, जो आपकी भूख को दबाते हैं तो ऐसे में यह आपकी सेहत पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ कंडीशन के बारे में बता रहे हैं, जब फूड क्रेविंग्स कम होना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है-

What are the  types of cravings

बहुत अधिक कैफीन लेना है गलत

अमूमन यह देखा जाता है कि जब व्यक्ति को भूख लगती है या फिर कुछ खाने की इच्छा होती है तो लोग चाय या कॉफी का सेवन कर लेते हैं। कैफीन भूख को दबाने का काम करता है। इससे आपकी फूड क्रेविंग्स तो खत्म हो जाती है। लेकिन बार-बार ऐसा करने से आप अपने शरीर की जरूरतों से काफी कम खाना शुरू कर देते हैं, जो लंबे समय में आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

इसे भी पढ़ें: फूड क्रेविंग से बचने के लिए फॉलो करें ये आयुर्वेदिक टिप्स

What are  types of cravings

खुद को भूखा रखने की आदत है गलत

कुछ लोगों की यह भी आदत होती है कि वह काम के चक्कर में खुद को लंबे समय तक भूखा रखते हैं। ऐसे में उन्हें पहले तो फूड क्रेविंग्स होती हैं, लेकिन बाद में उनकी खाने की लालसा कम हो जाती है। यहां तक कि उन्हें भूख ही नहीं लगती है और वे हेल्दी फूड की तरफ भी रुख नहीं करते हैं। अगर आपकी फूड क्रेविंग्स इस तरह से कम हो रही है तो यह बिल्कुल गलत है। इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर भी नेगेटिव असर पड़ता है। इससे ना केवल आपका वजन कम हो सकता है, बल्कि मसल लॉस, थकान महसूस होना, भूख कम लगना आदि कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

are the  types of cravings

इसे भी पढ़ें: Bhagyashree Nuskha: हाई ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ये 1 फूड खाएं

जान-बूझकर खुद को रोकना है गलत

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को किसी खास तरह की फूड क्रेविंग्स होती है और वह जान-बूझकर खुद को रोकने की कोशिश करता है। हालांकि, ऐसा करना भी सही नहीं माना जाता है। जब आप अपनी पसंद की कोई फूड आइटम खाते हैं तो इससे आपको एक संतुष्टि मिलती है। वहीं, जब आप अपनी क्रेविंग्स पर बहुत अधिक कण्ट्रोल करते हैं तो इससे अपराधबोध और एंग्जाइटी जैसी इच्छाएं पैदा हो सकती है, जिससे आपकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। तो अब अगर आप भी इन तरीकों से फूड क्रेविंग्स को कम करने का प्रयास कर रहे हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल दीजिए। यह आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP