herzindagi
x ray in pregnancy is harmful

क्या प्रेग्नेंसी में एक्स-रे करवाना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

प्रेग्नेंसी एक बेहद नाजुक घड़ी होती है। एक-एक कदम फूंक कर चलना पड़ता है। अब ऐसे में कई लोगों का सवाल होता है कि क्या प्रेग्नेंसी में एक्स रे करवा सकते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से जवाब।
Editorial
Updated:- 2023-10-10, 15:18 IST

Is X-Ray Harmful In Pregnancy: X- Ray एक कॉमन इमेजिंग टेस्ट है जो आपके शरीर में होने वाली गड़बड़ी का पता लगाने में मदद करता है। इसमें शरीर के अंगों को स्कैन करके एक फिल्म निकाला जाता है और पता लगाने की कोशिश होती है कि वहां पर क्या समस्या है। अब सवाल यह है कि क्या गर्भवती महिलाओं को एक्स-रे करवाना चाहिए? क्या गर्भवती  महिलाओं को X Ray करने से नुकसान होता है? इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं आकार कपूर, फाउंडर, सिटी इमेजिंग एंड क्लीनिकल लैब्स

क्या प्रेग्नेंसी में एक्स-रे करवाना सुरक्षित है? (Is it safe to do chest x-ray during pregnancy)

how far away from x ray is safe when pregnant

एक्सपर्ट बताते हैं कि यह हम सभी को मालूम है कि X- Ray से हार्मफुल रेडिएशन निकलता है जो की मां और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। ओवुलेशन के बाद जब एक फर्टिलाइज हो जाता है और भ्रूण बनने की प्रक्रिया शुरू होती है, तब अगर हाई रेडिएशन वाला एक्स-रे किया जाए तो बच्चे को काफी नुकसान पहुंच सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेगनेंसी के फर्स्ट दो वीक में अगर हाई डोज रेडिएशन वाला एक्स-रे होता है तो इससे मिसकैरेजका खतरा बढ़ सकता है। वहीं 8 से 16 वीक के बीच अगर हाय एक्स्पोज़र वाला एक्स-रे होता है तो बच्चों में लर्निंग डिसेबिलिटी हो सकती है। आपके बच्चे का दिमाग अविकसित हो सकता है। बच्चे के जींस में भी दोष आ सकता है।

प्रेग्नेंसी में एक्स-रे कैसे कराना चाहिए? (X-Ray in pregnancy guidelines)

 uniform looking x ray iएक्सपर्ट यह भी बताते हैं कि आपको x ray को लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सारे प्रॉब्लम बार-बार एक्स-रे की वजह से होता है या  बहुत ही ज्यादा मात्रा में रेडिएशन के कारण होते हैं। लेकिन जो रूटीन x ray होता है उसमें रेडिएशनडोज बहुत ही काम होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक रूटीन  x-ray में .1 मिली सी वर्ट रेडिएशन रहता है। वहीं अगर चेस्ट, लेग या फिर दांतों का एक्स-रे बिना रिप्रोडक्टिव पार्ट को हार्म पहुंच जाए किया जाता है तो ये सेफ होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक X Ray लीड एप्रन पहन कर इमेजिंग टेस्ट कराना सेफ रहता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या प्रेग्नेंसी में घंटो सफर करना सेफ है? जानें

अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो एक्स-रे करवाने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर जानकारी दें। ताकि उस हिसाब से आपका डॉक्टर आपको एक्स रे करवाने की सलाह दे।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में हमेशा रहेंगी एक्टिव और एनर्जेटिक, बस अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।