Myth Or Fact: क्या बियर पीने से सच में किडनी की पथरी निकल जाती है?

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-15, 10:38 IST

किडनी स्टोन होने पर अक्सर लोग बियर पीने की सलाह देते हैं। कई लोग मानते हैं कि बियर पीने से किडनी स्टोन आसानी से बाहर निकल आती है। क्या वाकई ऐसा होता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से।

is beer good for kidney stone
is beer good for kidney stone

Is Beer Good For Kidney Stone: किडनी हमारे शरीर का बहुत ही जरूरी अंग है। ये हमारे शरीर से टॉक्सिन्स निकालने का काम करता है। वहीं आज के इस दौर में खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते बड़ी संख्या में लोग किडनी स्टोन के शिकार हो रहे हैं। किडनी में पथरी होने पर असहनीय दर्द होता है,वैसे तो इसका इलाज है लेकिन बड़ी संख्या में लोग पथरी निकालने के लिए कुछ ना कुछ घरेलू नुस्खा ही फॉलो करते हैं। कई लोग तो पथरी निकालने के बियर पीना शुरू कर देते हैं।अब सवाल उठता है कि क्या सच में बियर पीने से किडनी स्टोन की समस्या का समाधान हो सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी दे रहे हैं पीएसआरआई अस्पताल के डॉ.अमित मल्होत्रा। आईए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले जानते हैं क्या होता है किडनी स्टोन? (What dissolves kidney stones fast)

kidney stoney cause

किडनी स्टोन सच में स्टोन नहीं होता है। दरअसल हमारी किडनी का काम है शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना,किडनी खून से अपशिष्ट को फिल्टर करती है जो यूरिन के जरिए बाहर आ जाते हैं, हालांकि यूरिन में कभी-कभी बहुत ज्यादा सॉल्ट और अन्य मिनरल्स हो जाते हैं जो ठीक से फिल्टर नहीं हो पाते हैं,ये जब इकट्ठा हो जाते हैं तो पथरी बनाते हैं।ये पथरी पेशाब में रुकावट, और दर्द का कारण बन जाती है। जो लोग कम पानी पीते हैं या हाई प्रोटीन डाइट(हाई प्रोटीन लेते वक्त बरतें ये सावधानियां) पर रहते हैं उनमें ये समस्या देखी जाती है।

क्या सच में बियर पीने से किडनी की पथरी निकल जाती है ?(Can Beer Flush Out Kidney Stone)

how to cure kidney stone

क्या सच में बियर पीने से किडनी की पथरी आसानी से निकल जाती है तो इसका जवाब ना है। एक्सपर्ट कहते हैं कि ये सिर्फ एक मिथ है। इसको लेकर कोई भी वैज्ञानिक आंकड़ा नहीं है। उनके मुताबिक बियर एक एल्कोहल वाली ड्रिंक है। ये डाइयूरेटिक है जिसे पीने से सामान्य से ज्यादा पेशाब बनने लगता है,जिससे छोटी-छोटी पथरी बाहर निकलने में मदद मिल सकती है, लेकिन ये किसी भी स्टडी में अब तक साबित नहीं हुई है यही वजह है कि कभी भी डॉक्टर मरीज को बियर पीने की सलाह नहीं देते। अगर मरीज पथरी निकालने के चक्कर में बियर पीने लगे तो परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं, इससे एडिक्शन का खतरा बढ़ जाता है, वहीं ज्यादा बियर पीने से डिहाइड्रेशन (क्या है साइलेंट डिहाइड्रेशन) भी हो सकता है जो आपके शरीर पर नेगेटिव असर डाल सकता है,आपकी किडनी डैमेज हो सकती है,किसी भी हाल में अल्कोहल नुकसानदायक ही होता है।

यह भी पढ़ें-बदबूदार फार्ट के कारण होना पड़ता है शर्मिंदा? ये टिप्स आएंगी काम

डॉक्टर कहते हैं कि जिन लोगों को भी किडनी स्टोन की समस्या है उन्हें खूब पानी पीना चाहिए,पानी पीने का मन नहीं होता है तो दूसरे तरीके से लिक्विड इंटेक बढ़ाना चाहिए जैसे नारियल पानी या नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। वहीं गुर्दे की पथरी का साइज बहुत बड़ा है यानी की 5 से 6 mm तो इसे सर्जरी से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-गैस और ब्लोटिंग को बढ़ा सकती हैं खाने की ये 5 चीजें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP