herzindagi
should we wash vagina with soap

Vaginal Hygiene: वजाइना को साफ करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

महिलाओं को वजाइना की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर वजाइना में पसीना या गंदगी जमी रहती है, तो इससे बैक्टीरिया पनपने और इंफेक्शन्स होने का खतरा रहता है।
Updated:- 2023-09-11, 13:03 IST

Female private part hygiene: महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए प्राइवेट पार्ट यानी वजाइना की साफ-सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। महिलाएं अक्सर वजाइना की क्लीनिंग करते वक्त कई गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई के लिए आपको सही तरीके को फॉलो करना चाहिए। साथ ही किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सही है और किन का नहीं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर वजाइना को आप ठीक तरीके से साफ नहीं करती हैं, तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इस बारे में कोकून फर्टिलिटी की आईवीएफ कंस्लटेंट और इंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजलक्ष्मी वालावलकर जानकारी दे रही हैं।

वजाइना को साफ करने का सही तरीका (How to properly clean your vagina)

vaginal hygiene dos and donts ()

  • अक्सर महिलाएं वजाइना को भी नॉर्मल साबुन से साफ करती हैं, लेकिन बता दें कि यह गलत है। वजाइना को साफ करने वक्त साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • दरअसल, साबुन में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो वजाइना की स्किन के लिए अच्छे नहीं होते हैं और इनसे वजाइना के पीएच लेवल को भी नुकसान पहुंच सकता है।
  • आपको अगर वजाइना में ड्राईनेस या फिर इचिंग सी महसूस होती है, तो इसका कारण भी साबुन से इसे धोना हो सकता है।
  • योनि को अंदर से साफ करने के लिए वजाइनल वॉश का ही इस्तेमाल करें। इसे भी ज्यादा मात्रा में यूज न करें।
  • वजाइना में कई गुड और बैड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। 
  • आपको इसी तरह के वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, जो वजाइना के पीएच लेवल को न बिगाड़े क्योंकि वजाइना में मौजूद गुड बैक्टीरिया, वजाइना की हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं।how to clean your vagina and vulva

यह भाी पढ़ें- महिलाओं की हेल्‍थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं उनकी ये 5 आदतें

  • वजाइना को सुखाना बहुत जरूरी होता है। वजाइना (वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन से कैसे बचें) में अगर गीलापन बना रहता है, तो इससे बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
  • यूरिन जाने के बाद भी वजाइना को सही तरह से वॉश करें। यूरिन की बूंदे अगर वजाइना के हिस्से में बनी रहेंगी, तो इससे इंफेक्शन्स हो सकते हैं।
  • बहुत टाइट अंडरवियर न पहनें। कॉटन का हल्का ढ़ीला अंडरवियर पहनें।
  • किसी भी तरह का इंफेक्शन या जलन होने पर सोते समय पेंटी न पहनें।
  • पीरियड्स के दौरान पैड्स या टेंपून जिसका भी इस्तेमाल करें, थोड़ी-थोड़ी देर में उसे बदलती रहें।
  • वजाइना के आस-पास डिओ या इस्तेमाल न करें।
  • योनि के आस-पास हॉट स्टीम का प्रयोग न करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Vaginal Hygiene: वजाइना की खुजली और इंफेक्शन से हैं परेशान? पहनें इस तरह की पेंटी

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।