herzindagi
image

सर्दी दूर करने में मददगार है कलौंजी, ऐसे करें इस्तेमाल

क्या आप भी सर्दी जुखाम से परेशान हैं, एक बार कलौंजी सूंघ कर देखिए इससे आपको बेहद फायदा मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 13:51 IST

सर्दियों के मौसम में खांसी सर्दी होना आम है। कुछ लोगों की इम्युनिटी इतनी कमजोर होती है कि तापमान गिरते ही उन्हें सर्दी जुकाम सताने लगती है। जुकाम के मारे नाक इस कदर बंद हो जाता है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो दवा लेने के बाद भी राहत देर से मिलती है। ऐसे में अक्सर पुराने जमाने के लोग घरेलू नुस्खा अपनाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसा ही एक आजमाया हुआ घरेलू नुस्खा बताने जा रही है जिससे सर्दी जुकाम को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल यह मेरा खुद का आजमाया हुआ नुस्खा है चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

कलौंजी सूंघने से सर्दी में मिलती है राहत

kalonji seed

दरअसल मैं खुद जुकाम से परेशान थी, हर वक्त सीने कंजेशन महसूस हो रहा था, लेटने पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था, तब मेरी बहन ने अपने सास का बताया हुआ एक घरेलू उपाय बताया,वह यह था कि एक चम्मच कलौंजी यानी ब्लैक सीड को सूती कपड़े में पोटली बांध कर इनहेल करना,ठीक उसी तरह से जैसे आप विक्स इन्हेलर का इस्तेमाल करते हैं। पहले तो मुझे इसपर यकीन नहीं हुआ लेकिन मैंने इसका जब इस्तेमाल किया तो मुझे बहुत राहत महसूस हुआ।

यह भी पढ़ें-इंफ्लेमेशन कम करने के लिए करें ये 5 काम, वजन कम होने के साथ मिल सकते हैं कई बड़े फायदे

कैसे फायदेमंद है कलौंजी

indisposed-sick-woman-feeling-her-temperature-while-resting-sofa-home_231208-1188

कलौंजी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण सांस की नलियों में सूजन और कंजेशन को कम करने में मदद करते हैं। जब आप कलौंजी के बीज को सूंघते हैं तो आपका श्वसन तंत्र साफ होता है। इससे सर्दी में सांस लेने में आसानी होती है।कलौंजी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-सर्दियों में हर वक्त रहते हैं उदास, इन टिप्स से करें हैंडल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।