मौसम बदलते ही कई लोगों को एलर्जी की समस्या होने लगती है। नाक बहना, लगातार छींकें आना, सिर में भारीपन, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं। खासतौर पर जिन लोगों को धूल, पराग (पोलन) या ठंडी हवाओं से एलर्जी होती है, उनके लिए यह समय और भी मुश्किल भरा हो सकता है।
ऐसे में बार-बार दवाइयां लेना भी सही नहीं होता, क्योंकि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर सकता है। मुझे भी ऐसी छींकें अक्सर शुरू हो जाती हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में मैंने कुछ उपाय आजमाने शुरू किए। कुछ चीजों से मुझे आराम मिला भी...आप भी इन्हें ट्राई करके देखें। क्या पता ये उपाय आपके लिए भी मददगार साबित हों।
इसे भी पढ़ें: बंद नाक की वजह से सांस लेना हो रहा है मुश्किल? इस देसी चाय से मिल सकता है आराम
तुलसी एक प्राकृतिक एंटी-एलर्जिक हर्ब है जो मौसमी एलर्जी से लड़ने में कारगर होती है। तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण नाक की सूजन को कम करते हैं और सर्दी-खांसी से राहत दिलाते हैं।
यह विडियो भी देखें
मौसमी एलर्जी के कारण सिर में भारीपन और दर्द की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में ठंडे कंप्रेशन (कोल्ड कंप्रेस) का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
नाक बंद होने पर और गले में खराश होने पर भाप लेना (स्टीम थेरेपी) सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। यह नाक की जकड़न को खोलने और एलर्जी के कारण जमा बलगम को साफ करने में मदद करता है।
सेब का सिरका शरीर में पीएच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है और एलर्जी के लक्षणों को कम करता है।
इसे भी पढ़ें: सीजनल एलर्जी से निपटने के लिए दवाई क्यों लेना? जब ये हर्बल रेमिडीज आ सकती हैं काम
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और सूजन को कम करने में भी कारगर है।
मौसमी एलर्जी से बचाव के लिए इन घरेलू उपायों को आजमाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के राहत पा सकते हैं। इन्हें एक बार आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।