herzindagi
Is it OK to sleep with room heater on

ठंड से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं Room Heater? जान लें नुकसान

ठंड का सितम जारी है। इससे बचने के लिए लोग रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है इससे आपकी सेहत को क्या नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 14:57 IST

Room Heater Side Effects: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं में कुछ देर भी टिकना मुश्किल हो रहा है। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग जहां घर से बाहर गर्म कपड़े, ओवरकोट पहन कर निकल रहे हैं तो घर में लोग रूम हीटर, ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो रात रात भर ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हीटर का इस्तेमाल आपके लिए कितना नुकसानदायक है। हेल्थ एक्सपर्ट भी जितना हो सके रूम हीटर अवॉइड करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं रूम हीटर इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हैं।

रूम हीटर इस्तेमाल करने के नुकसान (Room Heaters Can Have Negative Effects On Your Health)

Room Heaters Can Have Negative Effects

  • लंबे वक्त तक आप रूम में हीटर या ब्लोअर चाल कर रहते हैं तो कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है जिससे हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सीने में दर्द हो सकता है। जिससे समस्या बढ़ सकती है।
  • अगर आप गैस वाले हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे नींद में मृत्यु का जोखिम अधिक होता है। कमरे में जरूरत से ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति को बाधित करता है जिससे रक्तस्राव हो सकता है और आपकी मृत्यु हो सकती है।
  • हीटर में रहना आपको भले ही आरामदायक महसूस कराए लेकिन इससे आपकी त्वचा शुष्क हो सकती है। स्किन की नमी खत्म हो सकती है जिससे लालिमा, जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

room heater side effects

  • ह्यूमिडिटी कम हो जाती है  इसके कारण आपकी आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है,जिस वजह से आंखों में इरिटेशन,आंखों से पानी आना, खुजली और लालीमा की समस्या हो सकती है।
  • रॉड वाले रूम हीटर संभावित आग दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-सर्दियों में मुलेठी का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से जानिए इसके फायदे और नुकसान

यह विडियो भी देखें

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।