
ठंड की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में ज्यादातर घरों में रूम हीटर और ब्लोअर चलाए जाने लगते हैं। दरअसल, इस दौरान घर में गर्म पानी और गर्म कमरा सबसे ज्यादा जरूरी लगने लगता है। दिसंबर-जनवरी के समय ठंड इतनी बढ़ जाती है कि बिना गीजर और कमरे में हीटर के रहना मुश्किल होता है, लेकिन इनका इस्तेमाल करते-करते कई बार बिजली का बिल इतना बढ़ जाता है कि महीने का पूरा बजट गड़बड़ा जाता है।
कई लोग सोचते हैं कि हीटर चलाने से खर्च बढ़ेगा इसलिए कम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सच ये है कि अगर आप कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर लें तो गर्माहट भी मिलेगी और बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा। आपको बता दें कि स्मार्ट तरीके से गीजर और हीटर को इस्तेमाल करने से अच्छी-खासी बिजली बचाई जा सकती है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जो बहुत ही सिंपल हैं, जिनसे आप ठंड में आराम से हीटर और गीजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-
-1764828108444.jpg)
इसे भी पढ़ें: Electric Vs Gas: कौन-सा गीजर बेस्ट है? यहां जानें सही जवाब
अगर आपके हीटर में थर्मोस्टेट है तो उसका फायदा जरूर उठाएं। कमरे का तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहने दें। इससे रूम गर्म रहेगा और बिजली भी कम खर्च होगी। चाहें तो स्मार्ट प्लग भी लगवा सकती हैं, जिससे जरूरत के समय हीटर ऑफ और ऑन किया जा सकेगा।
एक कमरे में बैठे हैं तो बस उसी कमरे में हीटर चलाएं। पूरे घर में हीटर लगाने से ज्यादा बिजली खर्च होगी। जहां आप हैं वहीं गर्म रखें।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम में Geyser लगवाते और इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना घट सकती हैं बड़ी घटना
ठंड में आराम से रहना जरूरी है, लेकिन बिजली का बिल बढ़ जाए तो टेंशन भी होती है। अब जब आपको ये आसान टिप्स पता हैं, तो रूम हीटर बेझिझक चलाएं लेकिन समझदारी के साथ।
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।