herzindagi
electric room heater buying guide know useful features and all details for winter season

Electric Room Heater सर्दियों में है बड़े काम की चीज, खरीदने का प्लान बना रही हैं तो ध्यान रखें ये 5 जरूरी फीचर

पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक हीटर बहुत ज्यादा डिमांड में रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह धुआं नहीं छोड़ता, जिससे कमरे में हीटर रखने में कोई दिक्कत नहीं होती।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 16:09 IST

कौन सा Electric Room Heater सबसे बेस्ट होता है? यह जानने से पहले आपको इनमें मिलने वाले फीचर के बारे में पता करना चाहिए। नवंबर से फरवरी तक मौसम ठंडा रहने वाला है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक हीटर खरीदते हैं, जो उनके घर को गर्म रखने में मदद करता है। लोग ऐसे हीटर सर्च कर रहे हैं, जो न सिर्फ कमरे को जल्दी गर्म करे बल्कि सुरक्षित और किफायती भी हो। Electric Room Heater की डिमांड सर्दियों में सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हीटर के बारे में कुछ जरूरी फीचर बताएंगे।

इलेक्ट्रिक हीटर के जरूरी फीचर

हीटर का टाइप (Type of Heater)- सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप कैसा हीटर खरीदना चाहती हैं, कई हीटर ऐसे होते हैं, जो गर्म हवा फेंकते हैं, जिससे कमरा गर्म रहता है। इसे ब्लोअर या फैन हीटर कहा जाता है। इसके अलावा एक कन्वेक्शन हीटर आते हैं, जो हवा नहीं देते हैं, लेकिन गर्माहट करते हैं, यह शांत रहते हैं, इससे कोई शोर नहीं आता।

electric room heater buying guide know useful features and all details for winter season

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

पावर और वॅटेज (Wattage)

हीटर खरीदते समय आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि यह बिजली ज्यादा न ले। छोटा कमरे के लिए आपको कम वॉट वाले हीटर लेना चाहिए। यह बिजली भी कम लेगा और कमरा गर्म भी करेगा। ध्यान रखें कि वॉट जितना ज्यादा होगा, कमरा उतनी जल्दी गर्म होगा लेकिन बिजली भी ज्यादा लेगा।

electric room heater buying guide know useful features and all details for winter season 2

इसे भी पढ़ें- Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें

सेफ्टी फीचर्स (Safety Features)

इसके बाद जरूरी है सेफ्टी फीचर। इसमें आपको खरीदने से पहले सेफ्टी फीचर्स भी पढ़ लेना चाहिए। ध्यान रखें कि हीटर बहुत गरम होने पर ऑटो बंद हो जाए। अगर यह फीचर होगा, तो आपको इसके ज्यादा गर्म होने पर खराब होने की चिंता नहीं रहेगी। इसमें कूल-टच बॉडी का ऑप्शन हो, जो ऊपर से गर्म न लगे।

electric room heater buying guide know useful features and all details for winter season ss

कुछ हीटर में तापमान नियंत्रण (Temperature Control ) का भी ऑप्शन मिलता है। यह फीचर आपको कमरा कितना गर्म रखना है, यह कंट्रोल करने देता है। हालांकि यह फीचर सब में नहीं आता।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।