herzindagi
why you should not use old extension boards with heaters in winter

Extension Board Hacks: रूम हीटर का प्लग पुराने एक्सटेंशन बोर्ड में लगाना पड़ सकता है भारी, यूज करती हैं तो जान लें जरूरी जानकारी

हीटर जिस तरह हमारे घर को गर्म रखता है, उसी तरह यह काफी ज्यादा बिजली भी खींचता है। इसलिए, अगर आप इसे सही स्वीच में नहीं लगाएंगी, तो बिजली लगने का खतरा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 15:57 IST

Heater लगाने का समय आ गया है। धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है और लोग हीटर घरों में चलाने लगे हैं। यह सर्दियों में एक जरूरी और सबसे ज्यादा उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, क्योंकि यह कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देता है। इलेक्ट्रिक हीटर की खास बात यह है कि यह शोर नहीं करता और न ही इसमें से धुंआ निकलता है। इसलिए, आप इसे कमरे में कहीं भी रख सकती हैं। हालांकि, हीटर चलाते समय लोग एक ऐसी गलती कर देते हैं, जो ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आप भी पुराने एक्सटेंशन बोर्ड में हीटर लगाती हैं, तो अलर्ट हो जाएं।

एक्सटेंशन बोर्ड में हीटर का प्लग लगाना सेफ है?

अगर आप ऐसा सोच रही हैं, तो गलत हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक्सटेंशन बोर्ड, हीटर के हाई वोल्टेज को सहन नहीं कर पाता। पुराने एक्सटेंशन बोर्ड बहुत ज्यादा यूज हो चुका होता है और हीटर का वोल्टेज दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में उसे किसी भी साधारण स्विच या कमजोर वायरिंग वाले पॉइंट में आप इसे लगाएंगी, तो शॉर्ट सर्किट, वायर पिघलना, स्पार्किंग, या आग लगने का खतरा बना रहता है।

why you should not use old extension boards with heaters in winter

इसे भी पढे़ं- Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें

हीटल को कहां लगाना चाहिए?

  • हीटर को हमेशा ऐसे पॉइंट में लगाना चाहिए जो इसकी लोड को संभाल सके, अगर प्लग लगाते समय आपको हल्का स्पार्क भी दिख रहा है, तो स्विच बंद करके प्लग निकाल दें।
  • घरों में पुराने बोर्ड या पतली वायरिंग वाले स्वीच में हीटर न लगाएं।
  • हीटल का प्लग ढीले सॉकेट में लगाना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह बार-बार हिलता रहेगा। ऐसे में अचानक से हीटर बार-बार लोड उठाएगा और शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

why you should not use old extension boards with heaters in winters

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

लोग एक्सटेंशन बोर्ड में हीटर क्यों लगाते हैं?

  • एक्सटेंशन बोर्ड की वायर लंबी होती है और इसे कहीं भी कमरे में लेकर जाना आसान होता है। इसके होने से आपको, इस बात की चिंता नहीं रहती की स्विच नहीं है। यह इस तरह है कि आप अपने साथ कहीं भी स्विच बोर्ड लेकर घूम रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह बोर्ड सिर्फ हल्के उपकरणों के लिए बने होते हैं। मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, टीवी या लाइट के लिए अच्छा है। अगर आप एक्सटेंशन बोर्ड में हीटर लगाना चाहते हैं, तो आपको अच्छी क्वालिटी का बोर्ड खरीदने की जरूरत होगी।
  • कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग एक ही बोर्ड में मोटर, आयरन, माइक्रोवेव और हीटर तक लगा देते हैं। अगर एक ही एक्सटेंशन बोर्ड पर आप इतने ज्यादा इलेक्ट्रिक आइटम लगाएंगे, तो आग लगने का खतरा हो जाता है।
  • एक छोटी-सी गलती परिवार की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। इसलिए, यह समझना बेहद जरूरी है कि हीटर को किस जगह और किस तरह से लगाना चाहिए, ताकि गर्मी तो मिले लेकिन कोई जोखिम न बने।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।