herzindagi
benefits of vetiver infused water

खस की जड़ को पानी में मिलाकर पीने से क्‍या होता है? एक्‍सपर्ट से जानिए

खस की जड़ को इंग्लिश में वेटिवर जड़ कहते हैं। यह अपनी विशिष्ट सुगंध के लिए जानी जाती है और इसका इस्‍तेमाल कई कामों को पूरा करने के लिए किया जाता है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि औषधीय गुणों के कारण इस जड़ का इ्स्‍तेमाल आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी किया जाता है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-28, 17:57 IST

यूं तो गर्मियों में तापमान के बढ़ने से हेल्‍थ से जुड़ी कई परेशनियां होने लगती हैं, लेकिन इस मौसम में डिहाइड्रेशन सबसे ज्‍यादा सताता है। ऐसे में, आप शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए खस की जड़ को पानी में मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। खस को वेटिवर के नाम से भी जानते हैं। इस जड़ में विशिष्ट सुगंध होती है। यह गर्मियों के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक पानी है। इसमें आयरन, फाइबर, मैंगनीज, प्रोटीन, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, मैग्‍नीशियम और विटामिन-ए जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। यह पानी एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जिससे शरीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है। खस की जड़ को पानी में मिलाकर पीने से शरीर को क्‍या फायदे होते हैं? इसके बारे में आयुर्वेद एक्‍सपर्ट डॉ चेताली राठौड़ ने इंस्‍टाग्राम से शेयर किया है। उन्‍होंने BAMS किया है।

उनका कहना है, ''उशीर सिद्ध जल या वेटिवर इन्फ्यूज्ड वाटर गर्मियों के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे अच्‍छा आयुर्वेदिक पानी है। इस शीतलक, प्राकृतिक और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी से भरा पानी पीने से आपको गर्मी से राहत मिलती है।''

ज्‍यादा प्यास को करता है कम

खस की जड़ का पानी पीने से शरीर को ठंडक मिलती हे और प्‍यास कम होती है। साथ ही, यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

एसिडिटी और सूजन होती है कम

khus ki jad ka pani for digestion

खस की जड़ का पानी डाइजेशन का टॉनिक माना जाता है, क्‍योंकि, इसमें शीतल और कार्मिनेटिव गुण होते हैं। यह डाइजेस्टिव सिस्‍टम को मजबूत करता है और भोजन को पचाने में मदद करता है, जिससे एसिडिटी कम होती है। इसके अलावा, इस जड़ में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जानिए प्लेन पानी से किस तरह अलग है इंफ्यूज्ड वाटर

पित्त दोष को करता है दूर 

खस की जड़ में मौजूद पित्त-शामक गुण शरीर में पित्त असंतुलन को कम करते हैं। इससे बना पानी रोजाना पीने से शरीर में एनर्जी का लेवल बना रहता है और डाइजेशन बेहतर होता है।

ब्‍लड सर्कुलेशन में करता है सुधार

खस की जड़ का पानी ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। इसमें मौजूद नेचुरल गुण ब्‍लड वेसल्‍स को फैलाने में मदद करते हैं। जब ब्‍लड का फ्लो सही तरीके से होता है, तब शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व सही तरीके से पहुंचते हैं, जिससे पूरे शरीर की कार्यक्षमता बढ़ती है।

यूरिनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन से राहत

khus ki jad ka pani for urine infection

खस की जड़ का पानी मूत्रवर्धक के रूप में काम करता है। इस पानी को पीने से यूटीआई के कारण पेशाब में होने वाली जलन और दर्द कम होता है। साथ ही,खस की जड़ में ऐसे गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं, जो यूरिनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन का कारण हैं।

एंटी-इमेटिक गुण

खस की जड़ में एंटी-इमेटिक गुण होते हैं, जो उल्टी और मतली के इलाज में मदद करते हैं। इस जड़ को आयुर्वेद में शीतल प्रदान करने वाली जड़ी-बूटी माना जाता है, जो पित्त को शांत करती है और उल्टी और मतली को कम करती है। इसके अलावा, खस की जड़ में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो शरीर को हानिकारक फ्री-रेडिकल्‍स से बचाकर उल्टी और मतली को दूर करते हैं।

वेटिवर इन्फ्यूज्ड वाटर बनाने की विधि-1

benefits of drinking vetiver infused water

  • आप 10-15 ग्राम खस को कांच की बोतल में डालकर 3-4 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें।
  • फिर, इस पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करें।
  • इसे छानना न भूलें।
  • आप इसे 24 घंटे के लिए इस्‍तेमाल करके जड़ी-बूटी को बदल सकते हैं।

वेटिवर इन्फ्यूज्ड वाटर बनाने की विधि-2

  • आप खस को कॉटन के कपड़े में डालकर इसकी पोटली बनाएं।
  • फिर, इसे मटके में मिलाएं और रोजाना बदलें।
  • इसका स्‍वाद इतना लाजवाब है कि आपको लगेगा कि आप प्रकृति के करीब हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पानी में भिगोकर पिएं ये 3 चीजें, वजन घटने के साथ तेजी से बढ़ेंगे बाल और चेहरे पर आएगा गजब का ग्‍लो

यह पानी पित्त संतुलन करके गर्मी से बचाने के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है। इस ठंडी जड़ी-बूटी से बने पानी को पीकर आप खुद को अंदर से ठंडा रख सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।