herzindagi
image

इन बातों का रखेंगी ध्यान तो वजाइनल हेल्थ नहीं होगी खराब

वजाइना हेल्थ ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है। ऐसे में एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने वजाइन को हेल्दी बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 19:34 IST

वजाइनल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके ओवरऑल हेल्थ का अहम हिस्सा है। कई बार महिलाओं को वजाइना से संबंधित कई तरह की दिक्कतें हो जाती है जैसे खुजली, जलन, बदबू वगैरह...ऐसे में आप कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को अपनाकर अपनी योनि की सेहत बनाए रख सकती हैं और सामान्य समस्याओं से बच सकती हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

वजाइनल हेल्थ बनाए रखने के टिप्स

vaginal hygiene

एक्सपर्ट के मुताबिक आहार में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए जिससे योनि में हेल्दी बैक्टीरिया का संतुलन बना रहे। इसके लिए आप दही, किण्वित खाद्य पदार्थ जैसे किमची प्रोबायोटिक से भरपूर होते हैं यह अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं और आपकी योनि को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह यीस्ट संक्रमण को रोकने में मददगार होते हैं। इसके अलावा आप बादाम अखरोट और बीज जैसे खाद्य पदार्थ भी डाइट में शामिल करें।

आपके वजाइनल हेल्थ में कोई बदलाव आता है तो इसे नजरअंदाज न करें, किसी से इस बारे में बात करने में ना हिचकिचाएं।  खुलकर बात करने से छोटी समस्याओं को बड़ा होने से रोका जा सकता है।

वजाइना की सफाई का ध्यान रखें, इसमें किसी कठोर साबुन या खुशबूदार उत्पादों का इस्तेमाल न करें। यह नेचुरल बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

आरामदायक और ढीले कपड़े पहने,ताकी आपके आपके शरीर की नमी और गर्मी की अधिकता ना हो, तंग कपड़े पहनने से फंगल संक्रमण और बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-सर्दियां शुरू होते ही जोड़ों के दर्द की वजह से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल? घर पर बनें इस तेल से करें मालिश

vaginal hygiene (2)

शरीर को हाइड्रेट रखें । पानी का सेवन सिर्फ आपके शरीर के लिए ही नहीं बल्कि आपकी योनि के लिए भी जरूरी है। हाइड्रेटेड रहने से आपकी योनि के टिशु स्वस्थ रहते हैं और हेल्दी नमी बनी रहती है।

योनि की सेहत बनाए रखने के लिए सुरक्षित फिजिकल रिलेशन का पालन करें। हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें। साल में एक बार गाइनेकोलॉजिस्ट से चेकअप जरूर करवाएं।

यह भी पढ़ें-पीसीओएस में इन चार बातों का रखें ध्यान,आधी से ज्यादा मुश्किल हो सकती है दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।