herzindagi
image

पीसीओएस में इन चार बातों का रखें ध्यान,आधी से ज्यादा मुश्किल हो सकती है दूर

पीसीओएस के लक्षण अक्सर परेशान करने वाले होते हैं,इसके चलते अनियमित मासिक, मोटापा जैसी समस्या होती है। आप इन आदतों को अपनाकर पीसीओएस को कंट्रोल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 16:38 IST

पीसीओएस यानी कि पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम,इस शब्द से हर कोई वाकिफ है। यह एक हार्मोनल समस्या है जो महिलाओं में पाई जाती है। इसका कारण भी खराब खान-पान और खराब जीवनशैली ही होता है। पीसीओएस में वजन बढ़ाना, अनियमित मासिक धर्म, त्वचा पर मुंहासे, बालों का झड़ना, मूड स्विंग जैसी समस्याएं होती है। पीसीओएस को अगर आप नियंत्रित रखती हैं तो आप एक हेल्दी और सुखी जीवन जी सकती हैं। हम आपको एक्सपर्ट के बताएं कुछ आदतें बता रहे हैं जिसे अपना कर आप इसके लक्षणों को कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जी से।

पीसीओएस कंट्रोल करने के टिप्स

these lifestyle changes can help you better manage pcos (2)

रात को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। सोने का एक टाइम फिक्स करें ताकी आपको नियमित समय पर सोने और जागने की आदत डल जाए।,इससे आपके शरीर का बायोलॉजिकल क्लॉक सेट हो सकते। अच्छी नींद लेने से हार्मोन संतुलित रहता है। मासिक धर्म नियमित होता है, मूड सुधारने में मदद मिलती है। इससे पीसीओएस के लक्षणों को संतुलित किया जा सकता है।

Insulin resistance

अगर आप पीसीओएस से पीड़ित है तो ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करें। पीसीओएस में अक्सर इन्सुलिन रेजिस्टेंस की समस्या होती है जो की पीसीओएस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। इसके कारण वजन बढ़ाना, हार्मोनल असंतुलन और चेहरों पर बालों का उगने जैसी समस्याएं हो सकती है। इसके लिए अधिक शुगर और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें।

यह भी पढ़ें-सर्दियां शुरू होते ही जोड़ों के दर्द की वजह से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल? घर पर बनें इस तेल से करें मालिश

lifestyle changes can help you better manage pcos

हर रोज कम से कम 30 से 45 मिनट बाहर वॉक करें। इससे वजन नियंत्रित होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी सुधार होता है। इससे आपका शरीर ब्लड शुगर को अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकता है।

पीसीओएस से प्रभावित महिलाओं को कुछ जरूरी पोषक तत्व लेना चाहिए जैसे विटामिन डी, मैग्नीशियम.ओमेगा 3 फैटी एसिड और जिंक। इनकी कमी से पीसीओएस के लक्षण और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, पीरियड्स रेग्युलेट करने में मिलेगी मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।